मुकुल अग्रवाल ने पोर्टफोलियो में जोड़े ये 2 नए शेयर, खरीद ली 1.27% और 2.30% हिस्सेदारी – mukul agrawal added jammu and kashmir bank and monolithisch india ltd in portfolio check share price and performance

दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में 2 नए शेयर एड किए। ये शेयर हैं- जम्मू एंड कश्मीर बैंक और मोनोलिथिश इंडिया लिमिटेड। स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न में मुकुल महावीर अग्रवाल का नाम मौजूद है। सबसे पहले बात करते हैं जम्मू एंड कश्मीर बैंक में मुकुल अग्रवाल की शेयरहोल्डिंग की।

इस बैंक में दिग्गज निवेशक ने जून तिमाही के दौरान 1.40 करोड़ शेयर खरीदे। शेयरों की यह संख्या बैंक की 1.27 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस बैंक में एलआईसी के पास 1.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बीएसई के मुताबिक, बैंक के शेयर की कीमत 7 जुलाई को 111.25 रुपये पर बंद हुई इसका मार्केट कैप 12250 करोड़ रुपये है।

जम्मू एंड कश्मीर बैंक में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर 2 साल पहले के भाव से 62 प्रतिशत तेजी पर है। वहीं 6 महीने में इसने 14 प्रतिशत और 3 महीनों में 22 प्रतिशत की बढ़त देखी है। 2 सप्ताह में शेयर 8 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 123.80 रुपये और निचला स्तर 82.01 रुपये है।

बैंक के बिजनेस में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 9.5% की बढ़ोतरी हुई और यह 2,49,784.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। डिपॉजिट 12 प्रतिशत बढ़कर 1,48,542.07 करोड़ रुपये और एडवांसेज 5.5% बढ़कर 1,040,39.84 करोड़ रुपये हो गए।

अब आते हैं मोनोलिथिश इंडिया लिमिटेड पर। यह कंपनी हाल ही में एनएसई पर लिस्ट हुई। कंपनी का 82 करोड़ रुपये का आईपीओ 182.89 गुना भरा था। यह कंपनी स्पेशलाइज्ड “रैमिंग मास” बनाती और सप्लाई करती है, जो कि एक हीट इंसुलेशन पदार्थ है। इसका इस्तेमाल आयरन और स्टील इंडस्ट्री की इंडक्शन फरनेस में किया जाता है।

मुकुल अग्रवाल ने मोनोलिथिश इंडिया के 5 लाख शेयर या 2.30 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग खरीदी है। कंपनी का शेयर 7 जुलाई को 9 प्रतिशत बढ़त के साथ 338.50 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर ने अपना नया रिकॉर्ड हाई 345 रुपये क्रिएट किया। रिकॉर्ड लो 219.45 रुपये है।

मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल अन्य प्रमुख स्टॉक्स में अजमेरा रियल्टी, CEAT, Allcargo Logistics, LT Foods, दीपक फर्टिलाइजर्स, सुला वाइनयार्ड्स, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, डेल्टा कॉर्प, ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, इंडो काउंट आदि शामिल हैं।

Source: MoneyControl