मिस मत कर देना इस मेटल स्टॉक को! Q1 में धमाकेदार परफॉर्मेंस, मुनाफे में 158% की तेजी, अब मंडे का इंतजार

नई दिल्ली: मेटल सेक्टर की मशहूर कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के शेयर आगामी सोमवार के ट्रेडिंग सत्र में चर्चा में बने रह सकते है। जी हां! इसका सबसे बड़ा कारण शुक्रवार के दिन जारी किए गए कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट हैं। जिसमें जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 158% से जंप करके 2184 करोड़ रुपए का एक लेवल पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 845 करोड़ रुपए के लेवल पर था। इस बार के जून क्वार्टर का प्रॉफिट बाजार के लगाए गए अनुमान 2039 करोड़ रुपए से अधिक है।

प्रॉफिट में धमाकेदार तेजी रिपोर्ट करने के बाद JSW Steel Ltd कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू जून क्वार्टर में 0.5% की सालाना दर से बढ़कर के 43147 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है हालांकि ये आंकड़े कुछ उत्साहित करने वाले नहीं है। 1 साल पहले के जून क्वार्टर में इस कंपनी का रेवेन्यू 42943 करोड़ रुपए था।
निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल जेएसडब्ल्यू कंपनी ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर में कंपनी का कुल खर्च 40325 करोड़ के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर ने 41715 करोड़ रुपए के लेवल पर था।

जून क्वार्टर के कुछ अन्य आंकड़े इस प्रकार हैं–

1– जून क्वार्टर में कंपनी का कंसोलिडेटेड क्रूड स्टील प्रोडक्शन बढ़कर के 7.26 मिलियन टन पर पहुंच गया है। जो सालाना आधार पर 14% की ग्रोथ दिखा रहा है।
2– जून क्वार्टर में इस मेटल कंपनी का कैपेसिटी यूटिलाइजेशन इंडियन ऑपरेशंस का 87% पर था। जोकि नियोजित तरीके से मेंटेनेंस शटडाउन की वजह से था।
3– जून क्वार्टर में कंपनी का स्टील सेल्स नंबर 6.69 मिलियन टन पर पहुंच गया है जोकि पिछले साल के जून क्वार्टर के मुकाबले 9% अधिक है।
4– जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी ने बताया कि उनका जून क्वार्टर में ऑपरेटिंग Ebitda 7576 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। Ebitda 37% की सालाना दर से बढ़ा है।
6– Ebitda मार्जिन जून क्वार्टर में 17.5% पर था।
7– क्रूड स्टील प्रोडक्शन जून क्वार्टर में 5.34 मिलियन टन पर था। जो देखा जाए तो सालाना आधार पर 1% से अधिक है।
8– स्टील सेल्स जून क्वार्टर में 5.26 मिलियन टन पर था। जो सालाना आधार पर 3% अधिक है।
JSW Steel कंपनी का शेयर शुक्रवार के दिन 1.02% की तेजी देखने को मिली है। जिसके चलते शेयर 1,044.80 रुपए पर बंद हुआ है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times