मुनाफे में 93% की तेजी
मिडकैप कंपनी Dilip Buildcon Ltd का मार्केट कैप 7960 करोड़ रुपए है। बीते मंगलवार को कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका जून क्वार्टर में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 93.6% की तेजी के साथ 271 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर गया है।
Ebitda और मार्जिन भी बढ़े
दिलीप बिल्डकॉन कंपनी का जून क्वार्टर में Ebitda भी 8.7% की ग्रोथ के साथ 520 करोड़ रुपए के लेवल को टच कर गया है। 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में इस मिडकैप कंपनी का Ebitda मार्जिन 15.2% के लेवल पर था जो इस बार के जून क्वार्टर में उछलकर के 19.8% पर आ गया है जो एक और पॉजिटिव खबर है।
लेकिन रेवेन्यू गिरा
हालांकि मार्जिन Ebitda और प्रॉफिट के मोर्चे पर तेजी रिपोर्ट होने के बावजूद दिलीप बिल्डकॉन कंपनी को रेवेन्यू के मोर्चे पर सालाना आधार पर 16.4% की गिरावट रिपोर्ट हुई है जिस वजह से जून क्वार्टर में रेवेन्यू 2620 करोड़ रुपए के लेवल पर ही रुक गया है। रेवेन्यू में गिरावट की मुख्य वजह इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी में आई मंदी की वजह से माना जा रहा है।
शेयर का औसत टारगेट प्राइस
मशहूर वेबसाइट ट्रेडलाइन के अनुसार दिलीप बिल्डकॉन शेयर पर एवरेज टारगेट प्राइस 442 रुपए का है जो शेयर के करंट लेवल से देखा जाए तो करीब 7 फ़ीसदी की गिरावट की ओर इशारा कर रहा है बाजार के 6 एनालिस्ट ने दिलीप बिल्डकॉन के शेयर पर अपनी ट्रैकिंग जारी रखे हुए हैं जिसमें से सभी ने सेल करने की रेटिंग दी है।
शेयर परफॉर्मेंस
दिलीप बिल्डकॉन के शेयर ने पिछले 1 वर्ष में अपने इन्वेस्टर को 8% का नेगेटिव रिटर्न दिया है हालांकि पिछले 2 साल में शेयर के भाव में 85% की तेजी देखने को मिली है। शॉर्ट टर्म पीरियड की बात करें तो पिछले 3 महीने में शेयर में करीब 15% की पॉजिटिव तेजी देखने को मिली है हालांकि एक महीने के आधार पर शेयर में करीब 4% की गिरावट देखी जा रही है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times