मार्केट का नया किंग मझगांव डॉक! मार्केट कैप के मामले में Nifty की 8 कंपनियों को छोड़ा पीछे, लगातार बढ़ रहे शेयर

Mazgaon Dock Share Price: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर बुधवार को भी बढ़त हासिल किए हैं। इसके शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 3.2 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 3,548 रुपये के प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, इस लेवल पर ये रुक नहीं पाए। दोपहर 1:40 बजे 18.40 रुपये या 0.54% की गिरावट के साथ 3,420.20 रुपये की कीमत पर कामकाज कर रहे थे।

मार्केट किंग के रूप में उभरी कंपनी

इस तेजी के साथ युद्धपोत बनाने वाली कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शेयर मार्केट में किंग के रूप में उभरी है। इसने बाजार पूंजीकरण के मामले में निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से 8 को पीछे छोड़ दिया है। इसने पिछले 11 कारोबारी सत्रों में से 9 में बढ़ोतरी हासिल करते हुए 1.43 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप पर पहुंच गई है।

इन कंपनियों को छोड़ा पीछे

इसने इंडसइंड बैंक, हिरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस, सिप्ला, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज और अपोलो हॉस्पिटल को पीछे छोड़ा है। इंडसइंड बैंक का मौजूदा मार्केट कैपिटल 63.15 हजार करोड़ रुपये है, जबकि हिरो मोटोकॉर्प का 84.59 हजार करोड़ रुपये है। इसके बाद, हिंडाल्को का 1.42 लाख करोड़, श्री राम फाइनेंस का 1.21 लाख करोड़, सिप्ला का 1.19 लाख करोड़, टाटा कंज्यूमर का 1.11 लाख करोड़, डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज का 1.05 लाख करोड़ और अपोलो हॉस्पिटल का 97.79 हजार करोड़ रुपये है।

29 मई को बनाया था 52 वीक हाई

बता दें कि पिछले महीने 29 मई को मझगांव डॉक के शेयरों ने 3,775 रुपये के स्तर पर पहुंचकर 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ था। कंपनी ने इसी दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए अपने परिणाम भी घोषित किए थे। हालांकि, कमजोर तिमाही नतीजे आने के बाद अगले दो कारोबारी दिन में ही शेयर 10 प्रतिशत से अधिक गिर गए।

एक साल में 155% का मल्टीबैगर रिटर्न

मालूम हो कि मझगांव शिपयार्ड के शेयर पिछले एक महीने में 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त हासिल किए हैं, जबकि 6 महीन में निवेशकों को 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। वहीं, एक वर्ष की अवधि में पीएसयू स्टॉक (PSU Stock) ने 155 प्रतिशत से ज्यादा का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर इसके ईयर-टू डेट (YTD) रिटर्न को देखें, तो 50 प्रतिशत से ज्यादा है। मतलब कि मझगांव ने साल 2025 में अब तक 50 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल की है।

Source: Mint