माइनिंग सेक्टर के 15 रुपये वाले पेनी स्टॉक में लगा अपर सर्किट, लो लेवल से 98% की तेज़ी, 3 महीने में 68% का रिटर्न

नई दिल्ली: माइनिंग सेक्टर की कंपनी Oriental Trimex Ltd के स्टॉक में सोमवार के जबरदस्त तेज़ी देखने को मिली, जिससे स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया और स्टॉक की कीमत 14.77 रुपये के भाव पर लॉक हो गई. स्टॉक अपने लो लेवल से 98 प्रतिशत की तेज़ी दिखा चुका है. यह तेज़ी तब देखने को मिली है, जब कंपनी ने Q1 का अपना बिजनेस अपडेट दिया है.

बिजनेस अपडेट

ओरिएंटल ट्राइमेक्स ने बताया कि वह स्मार्ट कट मशीन का इस्तेमाल शुरू करने वाली बिजनेस की पहली कंपनियों में से एक है. यह एक विशेष मशीन है जिसमें एक अति-पतला तार होता है जिसका इस्तेमाल संगमरमर के ब्लॉकों को काटने के लिए किया जाता है.
कंपनी ने कहा कि स्मार्ट कट मशीन बहुत पतले तार का उपयोग करती है – केवल 0.55 मिमी मोटी – जबकि पारंपरिक कटिंग ब्लेड लगभग 3.5 मिमी चौड़े होते हैं. चूँकि तार बहुत पतला है, इसलिए काटने के दौरान कम मार्बल बर्बाद होता है – लगभग 20% कम. इससे कंपनी को प्रत्येक ब्लॉक से अधिक उपयोगी सामग्री प्राप्त करने और ऐसे बिजनेस में प्रॉफिट बढ़ाने में मदद मिलती है जहां प्रॉफिट मार्जिन आमतौर पर 10% से 30% के बीच होता है.

कंपनी ने यह भी बताया कि उसे ओडिशा सरकार से ब्लैक ग्रेनाइट के माइनिंग की अनुमति मिल गई है.
ओरिएंटल ट्राइमेक्स ने कहा कि 21 मई, 2025 को उन्हें ओडिशा सरकार से जेर ब्लैक ग्रेनाइट माइनिंग की आधिकारिक अनुमति मिल गई है. इससे उन्हें और ज़्यादा प्रॉडक्ट को पेश करने में मदद मिलेगी. वे इस तिमाही के भीतर इस माइन शुरू करने की योजना बना रहे हैं और जल्द ही ग्रेनाइट बेचना शुरू करने की उम्मीद करते हैं.
ओरिएंटल ट्राइमेक्स ने कहा कि वे अपने निर्यात और साझेदारी को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं, इसलिए वे मध्य पूर्व की कई कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इनमें से एक बातचीत – वियतनाम की एक कंपनी के साथ – लगभग अंतिम रूप ले चुकी है.
ओरिएंटल ट्राइमेक्स बालासोर के सोमनाथपुर इंडस्ट्रीयल इस्टेट में अपनी सात एकड़ जमीन तथा रायरंगपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित एक छोटी ग्रेनाइट यूनिट को भी बेचने की योजना बना रही है.
कंपनी ने कहा कि इन संपत्तियों को बेचने से उसके परिचालन को सरल बनाने, नियमित चालू लागतों को कम करने तथा अधिक महत्वपूर्ण और केन्द्रित क्षेत्रों में निवेश करने के लिए पैसे उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.

शेयर परफॉरमेंस

पिछले तीन महीने में स्टॉक ने 68 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, तो एक साल में यह 58 प्रतिशत तक उछला है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 17.60 रुपये है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 7.50 रुपये का है.

Source: Economic Times