माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि वो दुनियाभर में कई टीमों से हजारों कर्मचारियों को बाहर करेगी। ये छंटनी कुछ ही महीनों में दूसरी बार हो रही है।
करीब 9,000 कर्मचारियों को निकाल सकता है माइक्रोसॉफ्ट
हालांकि कंपनी ने साफ-साफ ये नहीं बताया कि कितने लोगों को निकाला जाएगा, लेकिन उसने कहा कि ये आंकड़ा पिछले साल की कुल वर्कफोर्स का करीब 4% होगा। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, यह संख्या करीब 9,000 के आसपास हो सकती है।
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि यह छंटनी कई ग्लोबल टीमों को प्रभावित करेगी, जिसमें इसकी सेल्स टीम और Xbox वीडियो गेम डिविजन भी शामिल है।
अपने संगठनात्मक ढांचे में जरूरी बदलाव कर रहा माइक्रोसॉफ्ट
कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘हम अपने संगठनात्मक ढांचे में जरूरी बदलाव कर रहे हैं ताकि मौजूदा प्रतिस्पर्धी माहौल में कंपनी और टीमों की सफलता सुनिश्चित की जा सके।’
एएफपी के मुताबिक, कंपनी ने ये भी कहा कि, ‘अच्छे वक्तों में भी हम अपने बिजनेस की रणनीतिक जरूरतों को देखते हुए वर्कफोर्स को एडजस्ट करते रहते हैं।’
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के स्टॉकहोम स्थित किंग डिविजन जो मशहूर मोबाइल गेम ‘कैंडी क्रश’ बनाता है, वहां भी 10% कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। यानी लगभग 200 लोगों को निकाला जा रहा है। यूरोप के दूसरे ऑफिस जैसे ZeniMax में भी कर्मचारियों को छंटनी की जानकारी दी जा रही है।
मई 2025 में भी कंपनी ने की थी छंटनी
माइक्रोसॉफ्ट के पास जून 2024 तक करीब 2.28 लाख कर्मचारी थे। मई 2025 में भी कंपनी ने करीब 6,000 लोगों की छंटनी की थी। यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी छंटनी थी, पहली 2023 में हुई थी जब करीब 10,000 कर्मचारियों को निकाला गया था।
एआई टेक्नोलॉजी की दिशा में कंपनी का फोकस
एआई टेक्नोलॉजी की दिशा में कंपनी के फोकस को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट अपने बिजनेस मॉडल में तेजी से बदलाव कर रहा है। अप्रैल में कंपनी ने ये भी बताया था कि छोटे और मिड-साइज क्लाइंट्स को सॉफ्टवेयर बेचने का काम अब थर्ड-पार्टी एजेंसियों के जरिए किया जाएगा।
कुल मिलाकर, माइक्रोसॉफ्ट अपने संगठन की बनावट को लगातार रीव्यू कर रहा है ताकि उसका निवेश लंबे समय तक टिकाऊ ग्रोथ में मदद करे।
Source: Mint