Mahindra Logistics Rights Issue: महिंद्रा ग्रुप की दिग्गज कंपनी महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयरों में आज 5 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शेयरों में यह उछाल कंपनी की ओर से 750 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के ऐलान के बाद आया है। महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने बताया कि उसने 2.7 करोड़ फ्रेश इक्विटी 277 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी करने की योजना बनाई है। इसमें 267 रुपये का प्रीमियम शामिल है। यह खबर सामने आने के बाद निवेशकों की ओर से जमकर खरीददारी की गई है।
इस रेश्यो में होगा राइट्स इश्यू
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने अपने राइट्स इश्यू के स्ट्रक्चर और तारीखों का भी ऐलान किया। कंपनी ने इस राइट्स इश्यू के लिए 23 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। रिकॉर्ड डेट के आधार पर ही पात्र शेयरधारकों का चयन किया जाएगा। राइट्स इश्यू 3:8 के रेश्यो में किया जाएगा। मतलब निवेशकों को 8 शेयर पर 3 शेयर नए शेयर खरीदने का मौका मिलेगा।
इस तारीख को खुलेगा राइट्स इश्यू
यह इश्यू 31 जुलाई 2025 को खुलेगा, जबकि 14 अगस्त 2025 को क्लोज होगा। राइट्स एंटाइटलमेंट्स (REs) को स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड किया जा सकता है या ऑफ-मार्केट ट्रांसफर किया जा सकता है। अगर कोई निवेशक बंद होने की तारीख तक अपने REs का प्रयोग नहीं करता, तो वे खत्म हो जाएंगे। बता दें कि मार्केट में अभी तक कंपनी 7.21 करोड़ शेयर हैं, जबकि राइट्स इश्यू पूरा होने के बाद इनकी संख्या 9.91 करोड़ हो जाएगी।
मार्च 2025 तिमाही में कंपनी ने जारी किया मजबूत रिजल्ट
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की आखिरी तिमाही (Q4 FY25) में शानदार रिजल्ट्स पेश किए थे। इस रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए कंपनी की आय 8.2 प्रतिशत बढ़कर 1,570 करोड़ रुपये हो गई थी, जो बीते साल की समान तिमाही में 1,451 करोड़ रुपये थी। वहीं, EBITDA में 37.3 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया था। यह 77.7 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई थी। यह 12.9 करोड़ रुपये से कम होकर 6.7 करोड़ रुपये रह गया।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint