महाराष्ट्र सरकार ने 8 सितंबर घोषित किया पब्लिक हॉलिडे- शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद?

महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार 8 सितंबर 2025 को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर पब्लिक हॉलिडे का एलान किया है. डिपार्टमेंट ऑफ जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है. सरकार ने यह बदलाव मुस्लिम कम्युनिटी की ओर से निकाले जाने वाले ईद-ए-मिलाद जुलूस को ध्यान में रखते हुए किया है. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जिसे ईद मिलाद-उन-नबी भी कहा जाता है, पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है.

यह पर्व खासकर सूफी और बरेलवी समुदाय द्वारा बड़े पैमाने पर मनाया जाता है और मुस्लिम समाज के लिए धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. हालांकि भारतीय शेयर बाजार पर इस छुट्टी का कोई असर नहीं पड़ेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों ही सोमवार 8 सितंबर को खुले रहेंगे और ट्रेडिंग जारी रहेगी.
सितंबर में कोई छुट्टी नहीं

निवेशकों की सुविधा के लिए BSE की ऑफिशियल वेबसाइट (bseindia.com) पर Trading Holidays टैब में पूरे वर्ष 2025 की छुट्टियों की सूची उपलब्ध है. BSE और NSE की 2025 की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार सितंबर माह में कोई निर्धारित अवकाश नहीं है.

2025 के बाकी मार्केट हॉलिडे
2 अक्टूबर (गुरुवार): गांधी जयंती- दशहरा
21 अक्टूबर (मंगलवार): दिवाली लक्ष्मी पूजन
22 अक्टूबर (बुधवार): दिवाली-बलिप्रतिपदा
5 नवंबर (बुधवार): प्रकाश गुरपुरब श्री गुरु नानक देव जी
25 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस

Source: CNBC