Coal India Dividend 2025: महारत्न सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने फाइनल डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। पीएसयू कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 5.15 रुपये का फाइनल डिविडेंड जारी करेगी। कंपनी ने 4 अगस्त को एक एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से जानकारी दी कि गुरुवार, 21 अगस्त 2025 रिकॉर्ड डेट तय की गई है। ऐसे में जो निवेशक कोल इंडिया के डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं, उनके पास 20 अगस्त तक स्टॉक खरीदने का मौका है। वहीं, इस तारीख के बाद शेयर खरीदने वाले शेयरधारकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा।
कब तक आएगा खाते में आएगा पैसा?
हालांकि, एक्सचेंज फाइलिंग में यह भी कहा कि फाइनल डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। अगर आगामी एलुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की ओर से हरी झंडी दिखाई जाती है, तो डिविडेंड की रकम AGM से 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। लेकिन यह राशि केवल उन शेयरधारकों को जारी की जाएगी, जिनका नाम 21 अगस्त को कंपनी के रजिस्ट्रर में दर्ज होगा।
देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी
बता दें कि कोल इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथे तिमाही के नतीजों के साथ 7 मई को फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ऑडिट कमेटी की सिफारिश पर इसका प्रस्ताव रखा था। मालूम हो कि कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कोयला का उत्पादन करने वाली कंपनी है। यह भारत से 80% कोयले का उत्पादन करती है, जबकि 20 फीसदी विदेशों से प्रोडक्शन किया जाता है। कंपनी के फंडामेंटल्स और स्थिर आय यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक स्टॉक बना हुआ है।
गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे शेयर
गौरतलब है कि बुधवार को कोल इंडिया के शेयर NSE पर 374 रुपये के लेवल पर कामकाज के लिए खुले, जबकि मंगलवार को 379.50 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। हालांकि, दोपहर 2:15 बजे 0.55% की गिरावट के साथ 377.40 के लेवल पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी का मार्केट कैप 2.33 लाख करोड़ रुपये है। वहीं, इसका डिविडेंड यील्ड 6.39% है। कोल इंडिया के शेयरों ने 543.55 रुपये के लेवल पर 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 349.25 रुपये है।
Source: Mint