महज ₹28 में खरीदें इस बैंक का शेयर, सोमवार को इन तीन सस्ते स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव

Stocks to buy under 200 on Monday: जुलाई का महीना शेयर बाजार के लिए कुछ खास नहीं रहा। Nifty 50 करीब 3% टूटा और 1,000 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई। फिलहाल यह 24,600 के नीचे बना हुआ है। स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों पर ज्यादा दबाव देखने को मिला। स्मॉल कैप इंडेक्स 6% और मिड कैप इंडेक्स 4% नीचे आ गया। बाजार में मुनाफावसूली हर सेक्टर में दिखी और अब लोग संभलकर निवेश कर रहे हैं।

निफ्टी में ‘गोल्डन क्रॉसओवर’, लेकिन तेजी से पहले गिरावट?

आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट मेहुल कोठरी ने निफ्टी 50 में हाल ही में बने ‘गोल्डन क्रॉसओवर’ पर बात की है। इसमें 50-DMA ने 200-DMA को पार किया है, जो टेक्निकल एनालिसिस में एक सकारात्मक संकेत माना जाता है। लेकिन उनका कहना है कि ऐसे क्रॉसओवर के बाद अक्सर थोड़ी गिरावट आती है, फिर उसके बाद एक नई तेजी की शुरुआत होती है।

24,000 का स्तर है अहम सपोर्ट

कोठरी के मुताबिक, निफ्टी अब 24,200–24,000 के आसपास अपने 200-DMA और D-SMA के नजदीक आ रहा है, जो एक मजबूत सपोर्ट जोन है। वहीं, मंथली चार्ट पर एक ‘बेयरिश कैंडल’ बनती दिख रही है। हालांकि ये अभी शुरुआती स्टेज में है, फिर भी थोड़ा सतर्क रहना जरूरी है।

करेक्शन अभी खत्म नहीं हुआ

उनका कहना है कि डेली चार्ट पर मोमेंटम इंडिकेटर्स अभी भी ज्यादा ओवरसोल्ड नहीं हुए हैं, यानी गिरावट की गुंजाइश बाकी है। अगर निफ्टी 24,450 के नीचे फिसलता है, तो इसे 24,000 और सबसे खराब स्थिति में 23,800 से 23,600 तक गिरते देखा जा सकता है। ये लेवल मीडियम टर्म निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म खरीदारी का मौका बन सकते हैं। वहीं ऊपर की तरफ 25,000 का लेवल अब भी एक बड़ी साइकोलॉजिकल रेजिस्टेंस बना हुआ है। जब तक इसे पार नहीं करता, तब तक बुलिश ट्रेंड दोबारा शुरू नहीं होगा।”

उन्होंने ट्रेडर्स को सलाह दी कि ये वक्त मुनाफा कमाने से ज्यादा खुद को सुरक्षित रखने का है। लो-लेवल बॉटम फिशिंग से बचने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि केवल उन्हीं स्टॉक्स में ट्रेड करें जो टेक्निकली मजबूत दिख रहे हों।

बैंक निफ्टी में भी दबाव, लेकिन उम्मीद बाकी

बैंक निफ्टी ने जुलाई में करीब 2% की गिरावट दिखाई। यह 57,600 का हाई बनाकर नीचे आया है, जैसा पहले ही अनुमान था। 58,000–58,500 का ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस अभी भी मजबूत बना हुआ है। फिलहाल बैंक निफ्टी अपने 200-DMA (करीब 55,000) के पास ट्रेड कर रहा है।

अगर इस लेवल पर सपोर्ट मिलता है तो एक हल्का उछाल संभव है, लेकिन 56,500 अब भी एक रुकावट है और असली चुनौती वही 58,000–58,500 का जोन है, जिसे पार करना आसान नहीं होगा।

इस बीच एक्सपर्ट ने सोमवार के लिए तीन सस्ते शेयर्स की सिफारिश की है।

1. VRPL

कीमत: 158– 160

टारगेट: 175

स्टॉप लॉस: 154

शेयर ने हाल में मजबूती दिखाई है और एक सीमित दायरे में ट्रेड कर रहा है। जानकारों को उम्मीद है कि इसमें उछाल आ सकता है।

2. UCO Bank

कीमत: 28– 29

टारगेट: 34

स्टॉप लॉस: 26

PSU बैंकिंग सेक्टर में हलचल है, और UCO Bank जैसी सस्ती कंपनियां निवेश के लिए आकर्षक दिख रही हैं।

3. IDFC First Bank

कीमत: 67– 68

टारगेट: 75

स्टॉप लॉस: 64

बैंकिंग सेक्टर का यह शेयर कई दिनों से मजबूती दिखा रहा है और आने वाले समय में 75 तक जा सकता है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint