मत छोड़िए इस लॉजिस्टिक स्टॉक को; 3 महीने में ऑलरेडी दे चुका है 73% रिटर्न… और 17% बाकी!

नई दिल्ली: एक स्थान से दूसरे स्थान तक पार्सल पहुंचाने का बिजनेस करने वाली मशहूर लॉजिस्टिक कंपनी डेल्हीवरी लिमिटेड बीते बुधवार के दिन 3% की बढ़त के साथ 421 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुई है। लगभग 31411 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली Delhivery Ltd कंपनी का शेयर पिछले 3 महीने से निवेशकों का पसंदीदा स्टॉक बना हुआ है। हैवी बाइंग के चलते पिछले 3 महीने में शेयर 73% से अधिक का रिटर्न दे चुका है। पिछले 1 महीने में शेयर 13% रिटर्न, एक सप्ताह में 9% से अधिक का रिटर्न दे चुका है। अब यहां एक बड़ा सवाल बनता है।क्या आने वाले समय में भी इस शेयर में तेजी जारी रहेगी? अगर हां! तो शेयर कितना ऊपर जाएगा?

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डेल्हीवरी लिमिटेड स्टॉक पर कवरेज शुरू की है। जिसके तहत ब्रोकरेज ने इस लॉजिस्टिक स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 480 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है। जो शेयर में करीब 17% की तेजी की ओर संभावना को दिखा रहा है।
ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल डेल्हीवरी शेयर से तेजी की उम्मीद क्यों जता रहे है?
1– डेल्हीवरी कंपनी अपनी इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन पर भी काफी अधिक फोकस कर रही है जिसके चलते कंपनी की ग्रोथ भविष्य में बढ़ती हुई नजर आएगी।
2– ब्रोकरेज का कहना है कि भारत में ई-कॉमर्स की पकड़ काफी तेजी से मजबूत हो रही है साथ ही बिजनेस टू कस्टमर मॉडल पर काफी सारे बिज़नेस तेजी से बढ़ रहे हैं जिसका फायदा लॉजिस्टिक कंपनियों को होगा।
3– भारत के लॉजिस्टिक्स बिजनेस में पहले PTL यानी पार्शियल ट्रक लोडेड यानी एक ट्रक के कई सारे ग्राहक अपनी बुकिंग करते हैं और FTL यानी फुल ट्रक लोडेड में एक ट्रक को कोई एक ही ग्राहक या कंपनी अपने लिए बुकिंग करता है। यह दोनों सेगमेंट पहले छोटे और असंगठित हुआ करते थे अब धीरे-धीरे यह दोनों सेगमेंट ऑर्गेनाइज हो रहे हैं। यानी यहां पर बड़ी कंपनियां भी अपनी सर्विस दे रही है। जिसमें डेल्हीवरी कंपनी भी शामिल है।
4– लॉजिस्टिक्स बिजनेस में इंटीग्रेटेड सर्विस प्रोवाइडर्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है आसान शब्दों में कहें तो जो कंपनी पार्सल की डिलीवरी कर रही है वहीं कंपनी वेयरहाउसिंग, ट्रैकिंग, रिटर्न, पेमेंट कलेक्शन को भी देख रही है।
5– डिलीवरी कंपनी देश भर में फिलहाल के समय में 19000 पिन कोड्स पर अपनी सर्विस प्रोवाइड कर रही है।
6– ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 से 2028 के दौरान डेल्हीवरी कंपनी EBITDA और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में क्रमशः 36% और 52% की सीएजीआर से बढ़त की उम्मीद जता रहा है।
7– डेल्हीवरी कंपनी का बैलेंस शीट मजबूत है।
8– डेल्हीवरी कंपनी पर बहुत कम कर्ज है।
9– कंपनी आने वाले भविष्य में बड़ा कैपिटल एक्सपेंडिचर का प्लान कर रही है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times