मजबूत तिमाही रिजल्ट से खुश हुए निवेशक, L&T के शेयरों में तूफानी तेजी, ऑर्डर बुक रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Larsen and Toubro Share Price: कंट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों ने बुधवार को शानदार तेजी देखने को मिली। इसके शेयर आज के शुरुआती कारोबार में करीब 5 प्रतिशत की तूफानी तेजी दर्ज किए हैं। लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में यह उछाल कंपनी की ओर से मजबूत तिमाही नतीजे पेश करने के बाद आया है। आज के कामकाज के लिए लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 3,663.40 रुपये के लेवल पर अपना इंट्राडे हाई बनाए, जबकि मंगलवार को 3495.60 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे।

प्रॉफिट और रेवेन्यू में उछाल

कंपनी ने मंगलवार, 29 जुलाई को L&T ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए अपना रिजल्ट पेश किया। कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 3,617.19 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 2,785.72 करोड़ रुपये दर्ज किया था। वहीं, कंपनी के रेनेन्यू में 16% की बढ़ोतरी हुई है और यह 63,679 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया। इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय कंपनी के प्रोजेक्ट्स एंड मैन्युफैक्चरिंग (P&M) बिजनेस में बेहतरीन एक्जीक्यूशन को जाता है। कुल रेवेन्यू का 52% हिस्सा यानी 32,994 करोड़ रुपये इंटरनेशनल मार्केट से आया है।

ऑपरेशनल प्रदर्शन भी अच्छा रहा

ऑपरेशनल प्रदर्शन की बात करें, तो EBITDA में 13% की बढ़ोतरी हुई और यह 6,318 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, EBITDA मार्जिन 9.9% रहा, जबकि पिछले साल 10.2 % था। फिर भी, कंपनी की मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस ने निवेशकों को आकर्षित किया है।

ऑर्डर बुक में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

बता दें कि L&T की ऑर्डर बुक रिपोर्ट की गई तिमाही में 33% बढ़कर 94,453 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। कंपनी के कई बिजनेस सेगमेंट्स में शानदार ग्रोथ देखी गई है। सबसे बड़ी खबर यह रही कि L&T एनर्जी हाइड्रोकार्बन ऑफशोर डिवीजन ने मिडिल ईस्ट से एक ‘अल्ट्रा-मेगा’ ऑर्डर हासिल किया, जिसकी वैल्यू 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी ने इस क्लाइंट का नाम जाहिर नहीं किया। कुल ऑर्डर बुक अब 6.1 लाख करोड़ रुपये की है, जो पिछले साल के मुकाबले 25% ज्यादा है।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।

Source: Mint