आरती ड्रग्स लिमिटेड कंपनी का जून क्वार्टर में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 62.7% से उछल करके 54 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। 1 वर्ष पहले यानी फाइनेंशियल ईयर 2025 के जून क्वार्टर में नेट प्रॉफिट 33.5 करोड़ रुपए पर था। प्रॉफिट में शानदार ग्रोथ के पीछे का मुख्य कारण कंपनी के द्वारा ऑपरेशनल एफिशिएंसी के मोर्चे पर अच्छा परफॉर्मेंस और मार्जिन में हुई बढ़ोतरी को माना जा रहा है।
आरती ड्रग्स कंपनी ने बताया कि जून क्वार्टर में उनका रेवेन्यू 590 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। जो सालाना आधार पर 6.3% की बढ़त की ओर संकेत कर रही है। एक साल पहले Aarti Drugs Ltd का जून क्वार्टर में रेवेन्यू 555 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
आरती ड्रग्स कंपनी का कुल मार्केट कैप 4775 करोड़ रुपए है। कंपनी ने बताया कि इस बार के जून क्वार्टर में उनका Ebitda स्वस्थ रहा है जो सालाना आधार पर 14% की बढ़त के साथ 74 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 65 करोड़ रुपए के लेवल पर था। ऑपरेटिंग मार्जिन (Ebit मार्जिन) जून क्वार्टर में बढ़कर के 12.6% पर चला गया है।
शुक्रवार के दिन आरती ड्रग्स लिमिटेड का शेयर 1.05% की तेजी के साथ 523 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।
आरती ड्रग्स शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 22% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में शेयर के भाव में 17% की तेजी और पिछले एक सप्ताह में 10% की तेजी रिपोर्ट हुई है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times