भारती एयरटेल ने रचा इतिहास, TCS को पछाड़ा भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी

भारत की दूरसंचार दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. एयरटेल ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को पीछे छोड़ते हुए मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है.

सोमवार को एयरटेल के शेयरों में एक और 1% की बढ़त देखी गई, जिससे कंपनी का बाजार मूल्य ₹11.45 लाख करोड़ तक पहुंच गया, जो TCS से ₹2,220 करोड़ अधिक है.
इस लिस्ट मे रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹19.3 लाख करोड़ है. HDFC बैंक दूसरे नंबर पर ₹15.3 लाख करोड़ के मूल्यांकन के साथ है. साल 2025 में अब तक एयरटेल का मार्केट कैप लगभग ₹2 लाख करोड़ बढ़ा है. ये Nifty50 में Reliance Industries के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. वहीं, TCS का बाजार मूल्य इससे उलट गिरावट का सामना कर रहा है. बाजार में गिरावट अमेरिकी बाजार की कमजोरी और AI से संबंधित चिंताओं का प्रभाव माना जा रहा है. एनालिस्ट्स के अनुसार, आगामी तिमाहियों में बड़े आईटी फर्मों के सामने कमाई दबाव हो सकता है, जबकि मीडियम साइज की कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं.

एयरटेल ने यह मुकाम हासिल किया है जबकि यह तीन साल पहले टॉप 10 में भी नहीं थी. इस उपलब्धि को खास बनाता है कि पिछली बार एयरटेल ने 2009 में TCS को पीछे छोड़ा था, लेकिन तब यह तीसरे नंबर पर नहीं था.
खपत पर निवेश
जेफरीज समेत कई ब्रोकरेज फर्मों ने एयरटेल पर तेजी का रुख अपनाया है. इसे भारत की बढ़ती खपत पर निवेश का आकर्षक विकल्प बताया है. डीलर्स का अनुमान है कि एयरटेल की कमाई में मीडियम लेवल का इजाफा होगी और कंपनी के शेयरों में अभी और बढ़ोतरी की गुंजाइश है.
मार्च 2025 तक, एयरटेल के कुल 609.44 करोड़ आउटस्टैंडिंग शेयर थे, जिनमें से 39.23 करोड़ आंशिक भुगतान वाले शेयर हैं. इस साल जनवरी से अब तक एयरटेल के शेयर में 20.2% की तेजी आई है, जबकि उसी अवधि में TCS के शेयर में 22% की गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान निफ्टी50 ने करीब 6% की बढ़त हासिल की है.
यह बदलाव भारतीय शेयर बाजार में दूरसंचार और आईटी कंपनियों की बदलती तस्वीर के संकेत है, जहां एयरटेल ने तेजी से पकड़ बनायी है और बड़ी आईटी फर्मों की चुनौतियां बढ़ रही हैं. निवेशक इस बदलाव पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि यह पिछले कुछ सालों की बाजार गतिशीलता का प्रतीक है.

Source: CNBC