ब्रिगेड होटल वेंचर्स का IPO लॉन्च, निवेश के लिए कितने रुपये करने होंगे खर्च?

Brigade Hotel Ventures IPO: बेंगलुर स्थित फेमस रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सब्सिडरी ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड का आज आईपीओ लॉन्च हो रहा है। इस इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के माध्यम से कंपनी ने 760 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इस आईपीओ को बुक करने के लिए 28 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है। कंपनी ने 85 से 90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है। वहीं, 166 शेयरों का एक लॉट साइज रखा गया है। यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू है। इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) हिस्सा नहीं है।

कौन-कौन लगा सकती है बोली

इस सार्वजनिक पेशकश में 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व किया गया है, जबकि 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए आरक्षित है। वहीं, 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए तय किया गया है। इसके अलावा, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयरधारकों के लिए 30.38 करोड़ रुपये और कर्मचारियों के लिए 7.6 करोड़ रुपये का स्पेशल रिजर्वेशन भी रखा गया है।

एंकर इन्वेस्टर्स से मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया

बता दें कि आज IPO खुलने से पहले बुधवार को कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 325 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, 17 फंड्स को 3.6 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर 90 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर अलॉट किए गए। इनमें SBI म्यूचुअल फंड, 360 वन म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, एडलवाइस म्यूचुअल फंड और नुवामा म्यूचुअल फंड जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

यहां खर्च होगा IPO का पैसा

ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल 468.14 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में करेगी। इसके अलावा, 107.52 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पैरेंट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज से जमीन खरीदने में खर्च किया जाएगा। बाकी बची हुई रकम का उपयोग कंपनी अधिग्रहण, अन्य रणनीतिक योजनाओं और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

इस काम में जुटी है कंपनी

बता दें कि ब्रिगेड होटल वेंचर्स साउथ इंडिया में होटल्स चैन और डेवलपर के रूप में फेमस है। यह कंपनी बेंगलुरु की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने 360 वन ऑल्टरनेट्स एसेट मैनेजमेंट को इक्विटी शेयर बेचकर 126 करोड़ रुपये भी जुटाए थे।

Source: Mint