बैंक निफ्टी इस सीरीज में ही लगा सकता है नया हाई, अनुज सिंघल से जानें आज के लिए इंडेक्स पर होनी चाहिए रणनीति

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

कल सोमवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा। HDFC बैंक और ICICI बैंक ने मिलकर निफ्टी और बैंक निफ्टी को मजबूत सहारा दिया, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। दोनों बैंकों ने निफ्टी में 154 अंक का योगदान (contribution) दिया। जबकि बैंक निफ्टी में 748 अंकों का योगदान (contribution) दिया। डिलिवरी खरीदारी में भी दोनों बैंकों ने HDFC बैंक का डिलिवरी शेयर प्रतिशत 56.1% और ICICI बैंक का 59.1% रहा है।

कल RIL ने निफ्टी पर 77 अंकों का दबाव बनाया फिर भी निफ्टी दिन के हाई पर बंद हुआ। कल का दिन भारतीय बाजार के लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। कल निफ्टी ने 50 DEMA को बचाया और बड़ी रैली दी। कल का निचला स्तर ठीक बड़ा वाला सपोर्ट जोन भी था। सभी लॉन्ग सौदों के लिए कल का निचला स्तर (24882) अब एक ट्रेलिंग SL होगा ।

बाजार: आज के संकेत

बाजार में नतीजों की पिक्चर बेहतर होनी शुरू हुई। कल बाजार बंद होते होते Etrernal के शानदार नतीजे आए। हैवेल्स के नतीजे खराब हैं लेकिन कमेंट्री अच्छी है। आज भी इकोनॉमी से जुड़े कुछ बड़े नतीजे आएंगे। नतीजे आज आएंगे: डिक्सन टेक, KEI, पेटीएम, UBL, डालमिया भारत, MGL आएंगे। एक और बात कल FIIs ने शॉर्ट कवरिंग के पहले साइन दिखाए। कल बैंक निफ्टी में बड़ी वाली शॉर्ट कवरिंग हुई। अब भी FIIs के पास भारी संख्या में शॉर्ट पोजीशन है। मार्च वाला पैटर्न दोहराया गया तो यहां से 1000 अंकों की रैली संभव है। बैंक निफ्टी में यहां से 2000 अंकों की रैली संभव है।

बाजार: क्या कल था एक टर्निंग प्वाइंट?

बाजार गिरा था क्योंकि शुरुआती नतीजे खराब थे। अब भी ये कहना जल्दबाजी होगी कि कल टर्निंग प्वाइंट था। ये हमें बाद में ही पता चलेगा। लेकिन संभावना काफी ज्यादा है कि कल का निचला स्तर (24882) अब शायद बचा रहेगा। यहां से गिरने की संभावना 200 अंक और चढ़ने की 1000 अंकों की है। इसका मतलब रिस्क-रिवार्ड आपके पक्ष में है। बस ये ध्यान रखिए कि ICICI बैंक और HDFC बैंक के नतीजे सबसे बेहतरीन हैं । जिनसे कम उम्मीद है अभी उनके नतीजे आने बाकी हैं। बैंक निफ्टी में अब काफी मजबूती है। बैंक निफ्टी इस सीरीज में ही नया हाई लगा सकता है। लॉन्ग में बने रहने के लिए बैंक निफ्टी बेहतर पोजीशन में है। निफ्टी में अब इंफोसिस के नतीजों का फैक्टर रहेगा। इस बाजार में मजबूत शेयरों के साथ ही रहिए। जहां नतीजे अच्छे हैं वहां हाई वैल्युएशंस पर भी शेयर चल रहे हैं। फोकस करिए उन कंपनियों पर जहां टॉपलाइन ग्रोथ दमदार है।

निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 25,175-25,225 (10 और 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,300-25,350 (Collapse जोन) पर है। पहला सपोर्ट 24,950-25,000 (ऑप्शंस डेटा ) पर है । सबसे अहम सपोर्ट 24,850-24,900 (50 DEMA, कल का low) पर है मौजूदा लॉन्ग सौदों पर 24,950 का सख्त स्टॉप लॉस रखें। खरीदारी का जोन 25,000-25,050, सख्त स्टॉप लॉस 24,950 पर है। अगर निफ्टी कल का निचला स्तर तोड़े तभी बेचें।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी अब सबसे मजबूत इंडेक्स है । एक ही झटके में बैंक निफ्टी ने 10 और 20 DEMA हासिल किया। बैंक निफ्टी का सपोर्ट जोन 56,700-56,900 (10 और 20 DEMA) पर है जबकि बैंक निफ्टी में लॉन्ग रहें और 56,500 पर स्टॉपलॉस लगाए। बैंक निफ्टी में अगला रजिस्टेंस 57,500-57,650 (All time high zone) पर है। 56,700-56,900 तक की गिरावट में खरीदें, स्टॉपलॉस 56,500 पर लगाए।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl