Bharti Airtel Shares: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर बुधवार 4 जून को कारोबार के दौरान 2.5 फीसदी तक उछल गए। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी (Macquarie) ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इसी के बाद एयरेटल के शेयरों में यह तेजी आई है। ब्रोकरेज का मानना है कि एयरटेल के लिए बुल केस की संभावना अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गई है।
मैक्वेरी ने भारती एयरटेल के लिए अपने टारगेट प्राइस को 14 प्रतिशत बढ़ाकर 2,050 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। साथ ही इसने बुल केस में इस शेयर के 2,350 रुपये तक पहुंचने का अनुमान जताया है। इस टारगेट प्राइस के लिए ब्रोकरेज ने एक साल की समय सीमा तय की है। मैक्वेरी ने भारती एयरटेल के शेयर को अपनी ‘इंडिया सुपर 6’ लिस्ट में शामिल किया है, जिसे वह एक कोर इन्वेस्टमेंट आइडिया मानता है।
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “हमने ऑप्शनैलिटी को बेहतर तरीके से कैप्चर करने के लिए एक वेटेड सिनारियो अप्रोच अपनाया है। हमने अपने एक साल के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 2,050 रुपये कर दिया है। कंसॉलिडेटेड स्तर पर हमारा टारगेट प्राइस चार प्रतिशत FCF यील्ड का दिखाता है।”
टेलीकॉम सेक्टर पर सकारात्मक नजरिया
Macquarie ने भारत के टेलीकॉम सेक्टर पर फंडामेंटल रूप से पॉजिटिव नजरिया दिया है। ब्रोकरेज के अनुसार, “हम टैरिफ में मजबूती, फ्री कैश फ्लो में सुधार और RoIC के बढ़ते आउटलुक को लेकर आशावादी हैं। भारती एयरटेल हमारी पसंदीदा निवेश आइडिया बनी हुई है।”
Macquarie का वैल्यूएशन मॉडल
- बेस केस: मैक्वेरी का मानना कि वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी का ARPU (औसत रेवेन्यू प्रति यूजर) बढ़कर 290 रुपये तक जा सकता है, जो FY25 के मुकाबले 45 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इस आधार पर शेयर का फेयर वैल्यू 1,920 रुपये आंका गया है।
- बुल केस: अगर ARPU बढ़कर 300 रुपये तक पहुंचता है, तो शेयर का भाव 2,350 रुपये तक सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक ऐसा होने की संभावना 40% है।
- बियर केस: अगर ARPU सिर्फ 275 रुपये तक ही बढ़ता है, तो शेयर की फेयर वैल्यू 1,450 रुपये रहेगी। ब्रोकरेज के मुताबिक, ऐसा होने की संभावना सिर्फ 10% मानी गई है।
भविष्य की दिशा
Macquarie ने कहा है कि टैरिफ में बढ़ोतरी की उम्मीदों के चलते भारती एयरटेल के शेयरों को आगे भी सपोर्ट मिलता रहेगा। इसके अलावा शेयर बाजार में जब ऊंचे वैल्यूएशन की चिंता जताई जा रही है, उस वक्त भारती एयरटेल अपनी अर्निंग ग्रोथी की स्पष्टता और स्थिरता के चलते निवेशकों के लिए आकर्षक बनी रह सकती है।
यह भी पढ़ें- GRSE Shares: डिफेंस शेयर में 10% की तूफानी तेजी, नॉर्वे से मिला बड़ा ऑर्डर, मार्च से अब तक 194% चढ़ा भाव
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl