बाजार में भारत पर 25% ट्रंप टैरिफ का दिखेगा असर, गिफ्ट निफ्टी में भारी गिरावट, जानें कैसी होगी ओपनिंग

शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन मामूली बढ़त के साथ कारोबार की समाप्ति हुई। सन फॉर्मा और L&T जैसे हैवीवेट शेयरों ने बाजार को हरे निशान में बंद होने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बुधवार को सेंसेक्स 143.91 अंक या 0.17% की मजबूती के साथ 81,481.86 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 33.96 अंक या 0.14% बढ़त के साथ 24,855.05 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, आज के कारोबार में ट्रंप की ओर से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का असर देखने को मिलेगा। एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

गिफ्ट निफ्टी में भारी गिरावट

वहीं, गुरुवार को गिफ्ट निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली है। आज सुबह NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी लगभग 200 अंकों की भारी गिरावट के साथ 24,669 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में सेंसेक्स-निफ्टी में भी कारोबार की शुरुआत गिरावट में हो सकती है।

US मार्केट में मिक्स-अप क्लोजिंग

बुधवार को फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने के बाद शेयर बाजार मिक्स-अप क्लोजिंग हुई। Dow Jones 171.71 अंक या 0.38% टूटकर 44,461.28 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.12% अंक कमजोर होकर 6,362.90 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक 31.38 अंक या 0.15% की बढ़ोतरी के साथ 21,129.67 के लेवल पर बंद हुआ।

Source: Mint