दरअसल, ट्रंप टैरिफ के लागू होने से पहले बाजार में दबाव दिखा. यही कारण रहा कि मंगलवार के सेशन में बाजार करीब चौतरफा बिकवाली दिखी. बीते 3 महीने में यह बाजार की पहली इतनी बड़ी बिकवाली है. निफ्टी के 50 में से 40 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. इनमें 4% तक की गिरावट दिखी.
किस स्तर पर बंद हुआ बाजार
मंगलवार के सेशन में कामकाज के बाद सेंसेक्स 849 अंक गिरकर 80,787 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 256 अंक गिरकर 24,712 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 689 अंकों की गिरावट दिखी और यह 54,450 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 935 अंक गिरकर 56,766 के स्तर पर बंद हुआ.
किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
ट्रंप की दवा की कीमतों में कटौती की खबर के बीच मंगलवार को फार्मा शेयरों में बिकवाली दिखी. GST दरों में कटौती की उम्मीद में FMCG शेयरों खरीदारी दिखी. Britannia Industries इस सेक्टर में सबसे तेजी वाला शेयर रहा. कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में बड़ी गिरावट दिखी. Angel One और KFin में 3-5% तक की गिरावट दिखी.
Vodafone Idea करीब 9% फिसलकर बंद हुआ. सरकार ने इस कंपनी को कोई भी राहत पैकेज देने से इनकार कर दिया है. PG Electro F&O बैन से बाहर निकलने के बाद करीब 4% गिरकर बंद हुआ. Maruti Suzuki 1% नीचे बंद हुआ. बाइक्स पर जीएसटी दरों में कटौती की उम्मीद में Eicher Motors 3% की बढ़त के साथ बंद हुआ.
बाजार में गिरावट के 5 बड़े कारण क्या रहे?
1. अमेरिकी टैरिफ से पहले बाजार में निगेटिव माहौल देखने को मिल रहा. अमेरिका भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25% टैरिफ वसूलेगा. इसके अलावा 25% की अतिरिक्त ड्यूटी भी लगेगी. ट्रंप का 50% टैरिफ भी 27 अगस्त से लागू हो सकता है.
2. कमजोर ग्लोबल संकेत –एशियाई बाजार लाल निशान में (Nikkei, Kospi, Hang Seng, Shanghai SSE).US मार्केट भी कल गिरकर बंद हुए, फ्यूचर्स में कमजोरी जारी. उभरते बाज़ारों (EMs) पर दबाव बढ़ गया है.
3. FII सेलिंग जारी है. सोमवार को FIIs ने ₹2,466 करोड़ के शेयर बेचे.लगातार आउटफ्लो से सेंटिमेंट और लिक्विडिटी पर दबाव.
4. रुपया कमजोर हुआ.रुपया 22 पैसे गिरकर 87.78 पर.इम्पोर्टर्स की डॉलर डिमांड और टैरिफ अनिश्चितता ने दबाव बढ़ाया.
5. वोलैटिलिटी इंडेक्स-India VIX 5% से ज्यादा चढ़कर 12.38 पर पहुंच गया है. निवेशकों में रिस्क परसेप्शन बढ़ा.
Source: CNBC