बाजार बंद होने के बाद आई IndusInd Bank के मैनेजमेंट को लेकर बड़ी अपडेट

25 अगस्त, सोमवार से राजीव आनंद ने IndusInd Bank के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है. बैंक के निदेशक मंडल की ओर से उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी गई है, जो तीन सालों की अवधि के लिए होगी.

राजीव आनंद एक अनुभवी बैंकिंग एक्सपर्ट हैं, जिनके पास एसेट मैनेजमेंट, रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग में 30 सालों से अधिक का अनुभव है. वे इस महत्वपूर्ण वक्त पर IndusInd Bank में शामिल हुए हैं, जब बैंक कई चुनौतियों का सामना कर रहा है.

कहां-कहां किया काम?

आनंद ने पहले एक्सिस बैंक में अलग-अलग पदों पर कार्य किया है, जहाँ उन्होंने 2009 में एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक एमडी और सीईओ के रूप में शुरुआत की थी. समय के साथ उन्होंने रिटेल बैंकिंग के अध्यक्ष, होलसेल बैंकिंग बोर्ड के सदस्य, तथा हाल ही में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया.
राजीव आनंद के कार्यभार ग्रहण करने के बाद बैंक की ‘Committee of Executives’ और ‘Oversight Committee of the Board’ को समाप्त कर दिया गया है. ये कमेटियां पहले बोर्ड के मार्गदर्शन में बैंक के ऑपरेशन्स की देखरेख कर रही थीं.
IndusInd Bank के चेयरमैन सुनील मेहता ने आनंद का स्वागत करते हुए कहा, “बोर्ड की ओर से मैं राजीव आनंद का स्वागत करता हूं. Committee of Executives और Oversight Committee of the Board के प्रयासों की भी सराहना करता है.” राजीव आनंद के नेतृत्व में, IndusInd Bank उम्मीद करता है कि वह बैंक को स्थिरता और मजबूती की ओर ले जाएंगे और उच्चतम गवर्नेंस मानकों को कायम रखेंगे.

Source: CNBC