बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने टाटा टेक्नोलॉजी, पेटीएम, ब्लू स्टार और बिड़लासॉफ्ट में कराई ट्रेडिंग

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार का एफएंडओ हीटमैप बेयरिश नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज पिरामल एंटरप्राइजेज, लॉरस लैब्स, मैनकाइंड, ग्रैन्यूल्स इंडिया और बॉश के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं वोडाफोन आइडिया, बीएसई, हिंद जिंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज और पीबी फिनटेक में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि एसबीआई कार्ड, जियो फाइनेंशियल, मझगांव डॉक, टेक महिंद्रा और एबीबी इंडिया में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, सोलर इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, ट्रेंट और महानगर गैस में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा टेक्नोलॉजी, पेटीएम, ब्लू स्टार और बिड़लासॉफ्ट के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Tata Technology

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Tata Technology के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 720 के स्ट्राइक वाली कॉल 22 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 35 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 14 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Axis Securities के राजेश पालवीय ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Paytm के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1010/1025 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 402 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 960 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः Blue Star

Arihant Capital की कविता जैन ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Blue Star पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1822 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1805 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1840 से 1860 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

SMIFS के शरद अवस्थी का मिडकैप फंडा स्टॉकः BirlaSoft

SMIFS के शरद अवस्थी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज BirlaSoft के स्टॉक में 418 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 525 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source: MoneyControl