कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, मैनकाइंड, आईईएक्स, केफिन, डेल्हीवरी के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं नायिका, आरबीएल बैंक, कॉनकोर, जीएमआर एयरपोर्ट, बीएसई में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि यूनियन बैंक, मैक्स हेल्थकेयर, गेल, फिनिक्स मिल्स और वेदांता में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि मणप्पुरम फाइनेंस, आईजीएल, ओबेरॉय रियल्टी, इंडसइंड बैंक और केपीआईटी टेक्नोलॉजी में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कॉनकोर, डेल्हीवरी, ग्लोबल हेल्थ और फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Concor
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Concor के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 610 के स्ट्राइक वाली कॉल 18.85 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 30 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 12 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Delhivery के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 438 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 410 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 420 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः Global Health
Arihant Capital की कविता जैन ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Global Health पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1282 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1250 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1450/1500 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Geojit Financial के गौरांग शाह का मिडकैप फंडा स्टॉकः Fortis Healthcare
Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Fortis Healthcare के स्टॉक में 784 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Source: MoneyControl