बाजार खुलते ही इस Tata Stock को बेचने के लिए दौड़ पड़े निवेशक, इस वजह से हावी हुई बिकवाली

Trent Share Price: शेयर बाजार में शुक्रवार को कामकाज की शुरुआत हरे निशान में हुई। इस बीच, टाटा के ग्रुप के फेमस स्टॉक ट्रेंट (Trent) के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है। इसके शेयर बाजार खुलते ही 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज किए हैं। दरअसल, यह गिरावट वार्षिक आम बैठक में धीमी ग्रोथ की चेतावनी और एनालिस्टों की ओर से डाउनग्रेड करने के बाद आई है।

केवल 20% ग्रोथ का अनुमान

ट्रेंड ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में हाईलाइट किया कि वह फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही में केवल 20 प्रतिशत की ग्रोथ की संभावना जता रही है, जो कंपनी की ओर रिपोर्ट की गई 35 प्रतिशत की पांच साल की CAGR से बेहद कम है। इससे पहले, एक बैठक में ट्रेंड ने यह हाईलाइट किया था कि 25 प्रतिशत का रेवेन्यू CAGR टिकाऊ है।

शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट

शुक्रवार को ट्रेंट के शेयरों ने 5,652 रुपये के लेवल पर अपना इंट्राडे लो बनाए, जबकि गुरुवार को ये 6191 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। हालांकि, सुबह 10 बजे 436 रुपये या 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,755 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे थे। बता दें कि इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.05 लाख करोड़ रुपये का है।

Trent टार्गेट प्राइस

बता दें कि कंपनी के AGM नतीजे सामने आने के बाद ब्रोकरेज कंपनी नुवामा ने फाइनेंशियल ईयर 2026 और 27 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को क्रमश: 5 प्रतिशत और 6 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, EBITDA और क्रमश: 9% और 12% तक कम कर दिया है। इसके अलावा, ब्रोकरेज ने स्टॉक को डाउनग्रेड करते हुए इसे बाय रेटिंग से होल्ड कर दिया है। इसके टार्गेट प्राइस की बात करें, तो इसे 6627 से कम करके 5884 रुपये कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint