Vikram Solar Share Price: शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी देखी जा रही है। आज सुबह 9:45 बजे सेंसेक्स ने लगभग 300 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 90 अंक उछाल है। इस बीच, एनर्जी सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी विक्रम सोलर के शेयरों में तूफानी तेजी दर्ज की गई है। इसके शेयर आज के कारोबार में 6.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल किए हैं। शेयरों में यह उछाल कंपनी को खावड़ा रेन्युएबल एनर्जी पार्क के लिए L&T से एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद आया है।
शेयरों में करीब 7 फीसदी की तेजी
सोमवार को विक्रम सोलर के शेयर 347.40 रुपये के स्तर पर पहुंचकर इंट्राडे हाई बनाए, जबकि शुक्रवार को 322.85 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। इस स्टॉक पिछले एक साल से अधिक समय से गिरावट दर्ज की जा रही है। यह एक साल की अवधि में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि 6 महीने के दौरान शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं, एक महीने में भी यह करीब 4 फीसदी के नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है।
इस काम के लिए L&T से मिला ऑर्डर
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे L&T कंट्रक्शन से गुजरात में खावड़ा रेन्युएबल एनर्जी पार्क के इस्तेमाल के लिए 336 मेगावाट हाई एफिशिएंसी सोलर मॉड्यूल उपलब्ध कराने का ऑर्डर मिला है। इस समझौते के तहत विक्रम सोलर अपना कटिंग-एज हाईपरसोल G12R मॉड्यूल डिलेवर करेगी, जिसका इस्तेमाल N- टाइप टेक्नोलॉजी में होता है।
कंपनी के MD और चेयरमैन ने कही ये बात
कंपनी के मुताबिक, महात्वाकांक्षी लक्ष्यों और खावड़ा रेन्युएबल एनर्जी पार्क जैसे अहम पहलों के साथ गुजरात देश के रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट में टॉप पर है। इसके अलावा, सोलर कैपेसिटी एग्जीक्यूशन स्टैंडर्ड स्थापित कर रहा है। विक्रम सोलर के चेयरमैन और MD ग्यानेश चौधरी ने कहा कि हमें इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में योगदान देकर खुशी हो रही है। इस रीजन में सोलर एनर्जी को लेकर अपार संभावनाएं हैं। यह प्रोजेक्ट उस अवसर का लाभ लेने में अहम भूमिका निभाएगा। हमारा हर प्रोजेक्ट विक्रम सोलर की टेक्नोलॉजी, प्रदर्शन और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता में रखे गए विश्वास का प्रमाण है।
डिस्क्लेमर: यह कहानी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह लें।
Source: Mint