निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो हिंद जिंक, इंफो एज, एलएंडटी फाइनेंस, बीएसई और डॉ रेड्डीज के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एंजेल वन, सीडीएसएल, इटरनल, एसजेवीएन और ग्लेनमार्क फार्मा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि डिक्सन टेक, टीवीएस मोटर, बैंक ऑफ बड़ौदा, फिनिक्स मिल्स और फेडरल बैंक में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि आरबीएल बैंक, हुडको, सोनी बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन, एनसीसी और इंडसइंड बैंक में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा कम्युनिकेशन, जिंदल स्टेनलेस, सीजी पावर और मैक्स एस्टेट्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का सस्ता ऑप्शनः Tata Communication
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि Tata Communication के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1720 के स्ट्राइक वाली कॉल 34.50 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 54/60 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 19 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Jindal Stainless Future
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Jindal Stainless के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 692 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 669 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 677 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का चार्ट का चमत्कार शेयरः CG Power
Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में CG Power पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 698 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 680 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 740 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Market Expert नीरज दीवान का मिडकैप फंडा स्टॉकः Max Estates
Market Expert नीरज दीवान ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Max Estates के स्टॉक में 517 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Source: MoneyControl