बजाज फाइनेंस के शेयर प्राइस इसी सप्ताह 1000 रुपए का लेवल देख सकते हैं, तिमाही नतीजों में बंपर प्रॉफिट की संभावना

शेयर बाज़ार में कॉर्पोरेट अर्निंग सीज़न चल रहा है, जिसमें कंपनियां वित्तवर्ष 2026 की पहली तिमाही में अपनी कमाई का विवरण दे रही हैं. देश की बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस 24 जुलाई, गुरुवार को पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी. कंपनी के बेहतर परिणाम घोषित करने की उम्मीद है और इसलिए Bajaj Finance Ltd के शेयर प्राइस पिछले चार दिनों से बढ़ रहे हैं. ब जाज फाइनेंस के शेयर प्राइस बुधवार को 1.60% की तेज़ी के साथ 968.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपए से अधिक है.

Bajaj Finance Ltd के तिमाही नतीजे दमदार हो सकते हैं, जिनके प्रभाव में इसके शेयर प्राइस 1000 रुपए का लेवल पार कर सकते हैं. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 19.2 % बना हुआ है,जिसमें मज़बूती के साथ साथ निरंतरता है.
बजाज फाइनेंस के पहली तिमाही के नतीजों से ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि एनबीएफसी एक और स्थिर तिमाही में बेहतर कमाई की घोषणा करेगी. आशा है कि बजाज फाइनेंस कंपनी मजबूत एयूएम ग्रोथ और हेल्दी प्रॉफिटिबिलिटी के साथ अपनी कमाई में बढ़त दर्ज करेगी. चार ब्रोकरेज फर्मों द्वारा दिए गए अनुमानों के अनुसार कंपनी का शुद्ध लाभ साल-दर-साल 19.5% तक बढ़ने की उम्मीद है, जबकि शुद्ध ब्याज आय दोहरे अंकों में 24% तक बढ़ सकती है. बजाज फाइनेंस के तिमाही नतीजे बाद इसके शेयर प्राइस में तेज़ी आ सकती है.

बजाज फाइनेंस की पहली तिमाही पर एक्सिस सिक्योरिटीज, फिलिपकैपिटल, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज और एमके के अनुमानों को ध्यान में रखा गया है.
ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान है कि बजाज फाइनेंस का नेट प्रॉफिट 3,912 करोड़ रुपये से 4,632 करोड़ रुपये के बीच रहेगा, जो कि सालाना आधार पर 17.9%-19.5% की वृद्धि और तिमाही आधार पर 1.5%-2.9% की वृद्धि दर्शाता है.
एक्सिस सिक्योरिटीज: 4,632 करोड़ रुपये (+18.4% वार्षिक | +1.9% तिमाही-दर-तिमाही)
फिलिपकैपिटल: 4,613 करोड़ रुपये (+17.9% वार्षिक | +1.5% तिमाही-दर-तिमाही)
कोटक इक्विटीज: 3,912 करोड़ रुपये (+19.5% वार्षिक | +2.9% तिमाही-दर-तिमाही)
एमके: 4,631 करोड़ रुपये (+18% वार्षिक | +2% तिमाही-दर-तिमाही)

शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) में उल्लेखनीय वृद्धि होने का अनुमान है, हालांकि मार्जिन में उतार-चढ़ाव मिश्रित है. फिलिपकैपिटल का अनुमान है कि EBITA 8,802 करोड़ रुपये होगी, जो कि सालाना आधार पर 27% और तिमाही आधार पर 10% की बढ़ोतरी होगी.

Source: Economic Times