RBI MPC meet: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा (Governor Sanjay Malhotra) द्वारा एमपीसी की बैठक के नतीजों की घोषणा के बाद बजाज फाइनेंस, एसबीआई कार्ड्स और अन्य गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं (NBFC) के शेयरों में 6 जून को जोरदार उछाल आया। RBI के ऐलान में 50 बीपीएस की मुख्य दर में कटौती और कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 100 बीपीएस की कटौती शामिल थी। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि असुरक्षित ऋण और क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो में तनाव कम हो गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि MFI में तनाव अभी भी बना हुआ है।
पॉलिसी की घोषणा के बाद इन शेयरों में दिखा एक्शन
एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का शेयर 4 प्रतिशत बढ़कर 982 रुपये प्रति शेयर के नए 52-वीक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस बीच बजाज फाइनेंस के शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की तेजी आई और यह 9,256.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता नजर आया।
श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में 4 प्रतिशत की तेजी आई और यह 678 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज में भी जोरदार तेजी आई और यह 3 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 271 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता नजर आया।
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी और आधार हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। जबकि पूनावाला फिनकॉर्प और आरबीएल बैंक में 1.5 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। इस बीच आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरों में करीब 1.3 प्रतिशत की तेजी आई।
उल्लेखनीय रूप से, शेयर के भाव में तेज उछाल ने निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स को लगभग 1.3 प्रतिशत ऊपर पहुंचा दिया और यह 26,733 पर पहुंच गया।
आरबीआई ने पिछले कुछ वर्षों में कई बार असुरक्षित ऋणों के बारे में जताई चिंता
आरबीआई ने पिछले कुछ वर्षों में कई बार असुरक्षित ऋणों के बारे में चिंता जताई है। इस साल फरवरी में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव ने कहा, “हाल ही में हमने असुरक्षित सेगमेंट में अत्यधिक कर्ज और कैपिटल मार्केट्स में डेरिवेटिव खुशफहमी से कुछ चिंताएं देखने को मिली हैं।”
एमपीसी की बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत रेपो दर में 50 आधार अंकों की कटौती कर इसे 5.5 प्रतिशत करने के निर्णय की घोषणा की। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने अपने रुख को पहले के ‘एकोमोडेटिव’ से बदलकर ‘न्यूट्रल’ कर दिया। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने सीआरआर में 100 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की भी घोषणा की। ये कटौती 25 प्वाइंट्स की चार किश्तों में 6 सितंबर, 4 अक्टूबर, 1 नवंबर और 29 नवंबर से होंगी।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
Source: MoneyControl