बजाज ग्रुप के दो बड़े फाइनेंस स्टॉक जिन्हें निफ्टी 50 इंडेक्स में बजाज ट्विंस के नाम से जाना जाता है, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तूफानी तेज़ी आई. बजाज फाइनेंस के शेयर 4.90% चढ़ गए, जबकि बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2.30% की तेज़ी देखी गई.
आरबीआई पॉलिसी के आद तेज़ हुए बाज़ार में बजाज ग्रुप के अन्य स्टॉक Bajaj Housing Finance Ltd के शेयरों में भी तेज़ी आई और उसके शेयर प्राइस 2.30 बढ़कर 125.65 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 1.05 लाख करोड़ रुपए है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस में सितंबर 2024 में आईपीओ आया था और यह स्टॉक बंपर लिस्टिंग गेन दे चुका है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का इश्यू प्राइस 70 रुपये प्रति शेयर था और यझ शेयर बीएसई और एनएसई पर 150 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था. इस तरह निवेशकों को 114% का बंपर लिस्टिंग गेन मिला था, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि रिटेल इन्वेस्टर्स इस स्टॉक में ऊपरी लेवल पर निवेश करके फंस गए.
Bajaj Housing Finance के शेयर 150 रुपए के लेवल पर लिस्ट होने के बाद अगले दिन ही 188.50 रुपए के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचे, जहां से स्टॉक में तेज़ प्रॉफिट बुकिंग आई. अगले एक माह में यह स्टॉक 188 रुपए से गिरकर लिस्टिंग प्राइस 150 रुपए के लेवल पर आ गए.लिस्टिंग प्राइस में रिटेल इन्वेस्टर्स इस स्टॉक में खरीदी करने के लिए टूट पड़े, लेकिन इसकी गिरावट कम नहीं हुई और जनवरी 2025 आते आते इस सटॉक में 35% तक की गिरावट आ गई और भाव 103 रुपए के लो लेवल पर आ गए. इस दौरान कई रिटेल इन्वेस्टर्स इस स्टॉक में ऊपरी लेवल पर फंस चुके थे.
Bajaj Housing Finance Ltd के शेयर होल्डिंग पैटर्न देखें तो 88% प्रमोटर्स होल्डिंग है, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के पास 9.40% हिस्सेदारी है. स्टॉक का भाव अब भी 125 रुपए के आसपास है और ऊपरी लेवल और लिस्टिंग प्राइस के आसपास पोज़ीशन बनाने वाले रिटेल इन्वेस्टर्स अब भी इसमें फंसे हुए हैं.हालांकि अब आरबीआई के रेट कट के बाद फाइनेंस से जुड़े स्टॉक में तेज़ी आने की उम्मीद है.बजाज हाउसिंग फाइनेंस के सहेयर प्राइस भी तेज़ी में आ सकते हैं.
Source: Economic Times