ट्रेड डील से फार्मा और आईटी सेक्टर पर सबसे अधिक असर पड़ सकता है.
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ड्रग आयात पर टैरिफ लगाएंगे. उन्होंने कहा कि यह टैरिफ 200 प्रतिशत तक जा सकता है. इस बीच फार्मा सेक्टर में हलचल मची हुई है.
भारतीय फार्मा कंपनियां बड़े पैमाने पर अमेरिकी बाज़ार में जेनेरिक ड्रग का निर्यात करती हैं और टैरिफ़ के मोर्चे पर फ़ैसला इन कंपनियों को अमेरिकी बाज़ार के लिए उत्पादों की कीमतें बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा. वर्तमान में भारत अमेरिकी ड्रग पर लगभग 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाता है, जबकि अमेरिका भारतीय दवाओं पर कोई आयात शुल्क नहीं लगाता है.
टैरिफ के प्रभाव में फार्मा स्टॉक कैसा प्रदर्शन करेंगे, यह आने वाला समय बताएगा. एक्सपर्ट्स ने बताया है कि फार्मा सेक्टर में कौन से स्टॉक इस समय बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं.
एक्सिस सिक्योरिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डेरिकेटिव रिसर्च हेड राजेश पालविया ने कहा कि फार्मा स्टॉक में फिलहाल मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा, “कुछ फार्मा स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई लेवल के करीब कारोबार कर रहे हैं और कुछ शेयर अभी भी अपने सुधारात्मक रुख के निचले स्तर पर स्थिर हो रहे हैं.
राजेश पालविया ने कहा कि खबरों के फ्लो को देखते हुए फार्मा सेक्टर में सप्लाय पर कुछ दबाव देखने को मिल सकता है. डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, अरबिंदो फार्मा, सन फार्मा जैसे शेयरों में गिरावट आ सकती है क्योंकि ये शेयर अपने महत्वपूर्ण सपोर्ट ज़ोन के पास कारोबार कर रहे हैं, इसलिए सप्लाय पर कुछ दबाव देखने को मिल सकता है.
उन्होंने कहा कि डिवीज़ लैबोरेटरीज जैसे स्टॉक, लॉरस लैब्स अभी भी अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार कर रहे हैं और जिस तरह से शेयर इस तेजी के ऊपरी स्तर पर खरीदारी में रुचि दिखा रहे हैं, ऐसा लगता है कि गिरावट के दौर में डिवीज़ लैबोरेटरीज, लॉरस लैब्स और ग्लेनमार्क फार्मा हमारी पसंदीदा खरीदारी होंगी.
पालविया ने कहा कि ये तीनों फार्मा स्टॉक मजबूती दिखा रहे हैं. मुझे लगता है कि अगर कोई अप्रत्याशित प्रतिक्रिया आती है, तो इन तीनों शेयरों पर विचार किया जा सकता है. गिरावट का फायदा उठाकर इन फार्मा स्टॉक को खरीदें.
इस तरह पालविया का मानना है कि अगर टैरिफ के कारण फार्मा सेक्टर के कुछ स्टॉक गिरावट में आते हैं तो Divi’s Laboratories Ltd, Glenmark Pharmaceuticals Ltd और Laurus Labs Ltd ऐसे चुनिंदा फार्मा स्टॉक हैं, जिनमें गिरावट में खरीदारी करनी चाहिए.
Source: Economic Times