पोर्टफोलियो में झटका, इस स्टॉक में पांच ट्रेडिंग सेशन में झुनझुनवाला फेमेली को 30 करोड़ रुपए से अधिक का लॉस

शेयर मार्केट में इन दिनों न्यूज़ फ्लो के कारण उतार-चढ़ाव चल रहा है. इसके साथ ही कॉरपोरेट अर्निंग सीज़न चल रहा है, जिसमें कंपनियां अपनी तिमाही कमाई के आंकड़े शेयर कर रही हैं. इन नतीजों के आधार पर स्टॉक के प्राइस ऊपर नीचे हो रहे हैं. इस समय सुपर स्टार इनवेस्टर्स के पोर्टफोलियो के स्टॉक की भी चर्चा है, जिनके नतीजे घोषित हो रहे हैं. फेडरल बैंक के नतीजे हाल ही में घोषित हुए, जिसके बाद यह मिडकैप बैंकिंग स्टॉक 4% से अधिक गिर गया और दिग्गज निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में इससे नुकसान हुआ.

बिग बुल कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फेडरल बैंक के शेयर भारी संख्या में हैं. राकेश झुनझुनवाला के देहांत के बाद अब यह पोर्टफोलियो उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभालती हैं. इस पोर्टफोलियो में Federal Bank Ltd के 36,030,060 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल 1.5% हिस्सेदारी के बराबर हैं. झुनझुनवाला फेमेली के पोर्टफोलियो में 3.60 करोड़ शेयर की होल्डिंग वैल्यू 706.30 करोड़ रुपए है.
Federal Bank Ltd के शेयर प्राइस मंगलवार को 0.30% की गिरावट के साथ 195.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस बैंक का मार्केट कैप 48.15 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में यह स्टॉक 8.50% की गिरावट में आ चुका है. इससे झुनझुनवाला फेमेली को इस स्टॉक में 30 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है.

झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में फेडरल बैंक के शेयर इतनी बड़ी संख्या में हैं कि उनका मूवमेंट पोर्टफोलियो में करोड़ों का अंतर पैदा करता है. इसके अलावा झुनझुनवाला को इस स्टॉक से अच्छा डिविडेंड भी मिलता है. फेडरल बैंक की डिविडेंड यील्ड 0.61% है , जिसका अर्थ है कि पिछले 12 माह में इस स्टॉक में निवेशकों को 1.20 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिला है.

फेडरल बैंक के पहली तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहे और उसके नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स बढ़ गए जिसके प्रॉफिट पर गहरा असर पड़ा. फेडरल बैंक का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में नेट प्रॉफिट स्टैंडअलोन बेसिस पर 861.75 करोड़ रुपये रहा. यह एक साल पहले के मुनाफे 1009.53 करोड़ रुपये से 14.6 प्रतिशत कम रहा. इसके बाद बैंक के शेयर प्राइस दबाव में आ गए और पिछले पांच दिनों में यह स्टॉक 4% तक गिर गया.

Source: Economic Times