एक महीने के दौरान शेयर में 20% से ज्यादा की तेजी दिखी है. वहीं, बीते 6 महीने यह शेयर 160% का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि केवल 6 महीने में यह शेयर ढाई गुना रिटर्न दे चुका है.
कैसे रहे Force Motors Q1 नतीजे?
- नेट मुनाफा: जून तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 52.3% बढ़कर 176.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 115.7 करोड़ रुपये था.
- ऑपरेटिंग आय: इस दौरान कंपनी की आय 21.9% बढ़कर 2,297 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 1,885 करोड़ रुपये थी.
- EBITDA: कंपनी के कामकाजी मुनाफे की बात करें तो यह भी 33.3% की ग्रोथ के साथ 332 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 249 करोड़ रुपये था.
- EBITDA मार्जिन: कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखा है. जून तिमाही में मार्जिन 13.2% से बढ़कर 14.4% हो गया.
मैनेजमेंट में बदलाव हुआ
Force Motors ने बोर्ड ने सिफारिश पर अंशुल सक्सेना को कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट में उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट रणनीति) नियुक्त किया. यह नियुक्ति 23 जुलाई से प्रभावी है. सक्सेना कंपनी की लंबी अवधि की रणनीतिक योजना और पहल का नेतृत्व करेंगे. उनके पास 19 साल से अधिक का अनुभव है और वह अलग-अलग मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में रणनीतिक सलाहकार और बोर्ड सदस्य रह चुके हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स से राय जरूर लें.
Source: CNBC