इस हफ्ते बेंचमार्क इंडेक्स पांच में से तीन दिन लाल निशान पर बंद हुए. हालांकि मार्केट में गिरावट देखी गई, लेकिन 2,500 करोड़ रुपये से ज़्यादा के मार्केट कैप वाले 5 स्टॉक ने पांच ट्रेडिंग सेशन में लगातार बढ़त हासिल की. हमने ये आंकड़ा एसीई इक्विटी से लिया है.
Sharda Cropchem
शारदा क्रोपकेम के स्टॉक में पिछले 5 दिनों में 30 प्रतिशत की उछाल देखी गई. शुक्रवार को तो इस स्टॉक में 20 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली थी, जिससे यह स्टॉक 1090 के भाव पर बंद हुआ था. यह स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल भी था, जिसे उसने शुक्रवार को टच किया.
Elitecon International
एलीटकॉन इंटरनेशनल के स्टॉक में पिछले 5 दिनों में 28 प्रतिशत की रफ्तार देखी गई. शुक्रवार को तो इस स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट देखने को मिला था, जिससे यह स्टॉक 159 के भाव पर बंद हुआ था. यह स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल भी था, जिसे उसने शुक्रवार को टच किया.
Tilaknagar Industries
तिलकनगर इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में 25 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. शुक्रवार को तो इस स्टॉक में 0.41 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली थी, जिससे यह स्टॉक 495 के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 506 रुपये का है यानि स्टॉक अपने 52 वीक हाई लेवल के करीब है.
Afcom Holdings
एएफसीओएम होल्डिंग्स के स्टॉक ने पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में 22 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. शुक्रवार को तो इस स्टॉक में 0.004 प्रतिशत की मामूली तेज़ी देखने को मिली थी, जिससे यह स्टॉक 1090 के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 1268 रुपये का है.
Greenpanel Industries Ltd
ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में 11 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. शुक्रवार को तो इस स्टॉक में 1.20 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली थी, जिससे यह स्टॉक 321 के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 427 रुपये का है.
Source: Economic Times