हमने इस लिस्ट में उन पेनी स्टॉक को शामिल किया है, जिनका मार्केट कैप 1,000 करोड़ रुपये से कम है और जिनकी कीमत 20 रुपये से कम है. साथ ही इस लिस्ट में वे पेनी स्टॉक भी शामिल है, जिनमें हाल ही में 5 लाख शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम देखा गया है. इस लिस्ट ने कम कीमत वाले ले, एक्विव रूप से ट्रेडिंग करने वाले स्मॉल मार्केट कैप वाले शेयरों की पहचान करने में मदद की, जिनमें मजबूत तेजी देखी गई है. हमने यह आंकड़ा एसीई इक्विटी से लिया है.
Sellwin Traders
इस लिस्ट में पहला नाम सेलविन ट्रेडर्स का आता है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 146 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि शुक्रवार को इसमें 1.95 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी और यह 8.54 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 8.71 रुपये का है.
Pro Fin Capital Services
इस लिस्ट में दूसरा नाम प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज का आता है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 105 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसमें 1.92 प्रतिशत का अपर सर्किट देखने को मिला था और यह 8.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 9.23 रुपये का है.
Avance Technologies
इस लिस्ट में तीसरा नाम एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आता है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 103 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसमें 1.54 प्रतिशत का अपर सर्किट देखने को मिला था और यह 1.32 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, जो कि स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल भी है.
KCD Industries India
इस लिस्ट में चौथा नाम केसीडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड का आता है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसमें 4.91 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली थी और यह 11.32 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 11.80 रुपये का है.
Diksha Greens
इस लिस्ट में पांचवां नाम दिक्षा ग्रीन्स का आता है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 74 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसमें 4.88 प्रतिशत का अपर सर्किट देखने को मिला था और यह 5.16 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 6.40 रुपये का है.
Source: Economic Times