NMDC Steel Share: शेयर बाजार में स्टॉक स्पेसफिक एक्शन जारी है। इस बीच, NMDC Steel के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। इसके शेयर आज के कारोबार में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट हिट किए हैं, जिससे निवेशकों की वेल्थ में शानदार उछाल आया है। जनवरी 2024 के बाद से पहली बार कंपनी के शेयरों में इतनी बड़ी तेजी देखने को मिली है। NDMC Steel के शेयरों में यह उछाल कंपनी की ओर से फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही के नतीजे पेश करने के बाद आया है। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी पहली बार घाटे से मुनाफे में आई है, जिसके बाद से इसमें बायर्स एक्टिव हुए हैं।
₹547 करोड़ के घाटे से ₹26 करोड़ के मुनाफे में आई कंपनी
30 जून 2025 को समाप्त हुई तिमाही के लिए NDMC Steel ने 26 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 547 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इस दौरान, ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 66 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो 3365 करोड़ रुपये रहा। EBITDA 401 करोड़ रुपये पर वापस आ गया, जबकि वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 401 करोड़ रुपये था। वहीं, EBITDA मार्जिन 12 प्रतिशत रहा, जो कंपनी मजबूत संचालन क्षमता में बढ़ोतरी को दिखाता है।
NMDC Steel होल्डिंग पैटर्न
बता दें कि 30 जून 2025 तक कंपनी में 60.79 प्रतिशत प्रमोटर्स की होल्डिंग थी, जबकि म्यूचुअल फंड की ओर कुछ खास निवेश नहीं किया है। हालांकि, जून 2025 तिमाही में भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) की 14 फीसदी की उल्लेखनीय हिस्सेदारी रही। इसके अलावा, कंपनी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की 4 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है। वहीं, खुदरा निवेशकों की 10.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
पहली बार 30 टन के पार पहुंचा प्रोडक्शन
बता दें कि स्ट्रील की बढ़ती कीमतें, अपस्केल प्रोडक्शन और निश्चित लागत के सही इस्तेमाल के जरिए पहली बार छत्तीसगढ़ के नगरनार प्लांट में 30 लाख टन सालाना का प्रोडक्शन हुआ है। अगर पॉलिसी के हिलाज से बात करें, तो सामने आई जानकारी के आधार पर सरकार इस साल NMDC Steel में डिस-इन्वेस्टमेंट प्लान को स्थगित रखने का फैसला लिया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रकिया समस्याएं प्रोग्रेस में ब्लाकिंग का काम कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने इन सभी अड़चनों को दूर होने के बाद दोबारा प्रयास किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। व्यक्त किए गए विचार और सुझाव विशेषज्ञों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श लें।
Source: Mint