पहली तिमाही में डीमार्ट का प्रॉफिट और रेवेन्यू बढ़ा, वित्तीय परिणाम पर मैनेजमेंट ने कही ये खास बातें

अर्निंग सीज़न शुरू हो चुका है और कंपनिया वित्त वर्ष 2026 की अपनी पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी कर रही हैं. रिटेल चेन डीमार्ट का संचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शुक्रवार को जारी अपने तिमाही परिणाम में बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 830 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 812 करोड़ रुपये से मात्र 2% अधिक है.

इसी अवधि में परिचालन से प्राप्त राजस्व साल-दर-साल (YoY) 16% बढ़कर 15,932 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही के दौरान कंपनी ने नौ नए स्टोर खोले, जिससे जून के अंत तक उसके स्टोरों की कुल संख्या 424 हो गई.
Avenue Supermarts Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार को 2.40% की गिरावट के बाद 4,069.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए.कंपनी का मार्केट कैप 2.65 लाख करोड़ रुपए है.

कंपनी ने कहा कि कुल मिलाकर राजस्व में वृद्धि मज़बूत रही, लेकिन कुछ दबाव भी रहे जिनसे मार्जिन और लागत प्रभावित हुई.
कई प्रमुख खाद्य पदार्थों और नॉन एडिबल प्रोडक्ट की कीमतों में भारी गिरावट इसका एक प्रमुख कारण रही. कीमतों में इस गिरावट ने बिक्री वृद्धि को लगभग 100 से 150 बेसिस पॉइंट तक प्रभावित किया. इसके अतिरिक्त एफएमसीजी बाजार में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा बनी रही, जिससे मार्जिन पर भी दबाव पड़ा.
तिमाही के लिए इसने 1,313 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन EBITDA दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,221 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन 8.2% रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 8.9% से कम था.
कंसोलिडेट बेसिस पर EBITDA 1,299 करोड़ रुपये रहा, जिसमें EBITDA मार्जिन 7.9% था, जो Q1FY25 में पोस्ट किए गए 8.7% से भी कम है.
कंपनी के सीईओ और एमडी नेविल नोरोन्हा ने कहा कि पुराने स्टोर्स (दो साल और उससे अधिक) ने तिमाही में 7.1% की वृद्धि दर्ज की. कंपनी ने परिचालन लागत में वृद्धि भी नोट की, जिसका श्रेय बेहतर सेवा स्तर, क्षमता निर्माण और प्रवेश स्तर के वेतन में मुद्रास्फीति को दिया जा सकता है. FMCG सेगमेंट में जारी कॉम्पिटिशन के दबाव के कारण पिछले वर्ष की तुलना में सकल मार्जिन कम रहा. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में पीएटी मार्जिन 5.2 प्रतिशत रहा, जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह 5.9 प्रतिशत था.
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 15,932 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 13,712 करोड़ रुपये से 16.2 प्रतिशत अधिक है.
एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने कहा कि उसका कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 773 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 774 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में टैक्स के बाद प्रॉफिट मार्जिन 4.7 प्रतिशत रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 5.5 प्रतिशत था.
30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 16,360 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 14,069 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में EBITDA 1,299 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,221 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में EBITDA मार्जिन 7.9 प्रतिशत रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 8.7 प्रतिशत था.

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के लिए प्रति शेयर मूल आय (ईपीएस) 11.88 रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के लिए यह 11.89 रुपये थी.

Source: Economic Times