ब्रोकरेज ने दी बेचने की सलाह
ब्रोकरेज फर्म एवेंडस स्पार्क ने महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के स्टॉक को बेचने की सलाह दी है. इसके लिए ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 300 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो कि स्टॉक के पिछले बंद भाव से 26 प्रतिशत की गिरावट का संकेत देता है.
ब्रोकरेज ने शेयर की कीमत में हाल की तेजी का हवाला दिया, जिसमें एक्सप्रेस सेगमेंट में बदलाव और 750 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के पूरा होने के बाद कम ब्याज खर्च का फायदा भी शामिल हैं.
हालांकि, एवेंडस स्पार्क का मानना है कि महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का मुनाफा कम ही रहेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी को अपने एक्सप्रेस डिलीवरी बिजनेस को बढ़ाने में उम्मीद से ज़्यादा समय लग रहा है, और उसका फ्रेट फ़ॉरवर्डिंग बिजनेस (अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माल भेजना) भी धीमा पड़ रहा है.
एवेंडस स्पार्क का मानना है कि महिंद्रा लॉजिस्टिक्स में स्थिर वृद्धि देखने को मिलेगी, मुख्यतः इसलिए क्योंकि उसे नए कॉन्ट्रैक्ट्स से अधिक बिजनेस मिल रहा है और ई-कॉमर्स सेक्टर में मांग बढ़ रही है. यह वृद्धि तीसरे पक्ष के ग्राहकों के साथ काम करने से आने की उम्मीद है.
एवेंडस स्पार्क ने कहा कि महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के लिए उनका टारगेट वैल्यूएशन वित्तीय वर्ष 2027 में उसके प्रति शेयर अपेक्षित लाभ (ईपीएस) के 25 गुना के गुणक पर आधारित है. यह अनुमान कंपनी के कम मुनाफे को ध्यान में रखता है, जिसके परिणामस्वरूप सीमित रिटर्न और लिमिटेड फ्री कैश फ्लो होने की संभावना है.
FII ने घटाई हिस्सेदारी
कंपनी में एफआईआई भी अपनी हिस्सेदारी को कम कर रहे हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, एफआईआई ने जून 2025 तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 5.22% से घटाकर 4.79% कर दिया है.
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times