निफ्टी जब तक 24,950 के ऊपर टिका, तब तक बाजार में हैं सब ठीक, अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स में क्या हो रणनीति

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार में सोमवार का ब्रेकआउट अभी भी बरकरार है। जब तक 24,950 के ऊपर हैं, बाजार ठीक है। कल एक्सपायरी थी और निफ्टी का 20 DEMA पर pause था। लेकिन 20 DEMA पर कल बड़ा halt नहीं था। आज अगर कल का हाई पार हुआ तो बहुत पॉजिटिव होगा । तेजी के लिए 25,250 के ऊपर टिकना जरूरी होगा। तेजी के लिए 25,250 के ऊपर टिकना जरूरी होगा। आज इन्फोसिस के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आएंगे ।

इंडेक्स से बेहतर है इस समय चुनिंदा शेयरों पर फोकस करें। अच्छे नतीजों पर बाजार रिवार्ड कर रहा है। प्री पोजीशनिंग के बावजूद बाजार अच्छे नतीजों पर रिएक्ट कर रहा है। सबसे बड़ा उदाहरण कल Eternal का था। Eternal सोमवार को 7% भागा, लेकिन कल भी 12% दौड़ा है । आज का stock of the day शायद पेटीएम हो जबकि शेयर कल काफी भाग चुका है।

नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन

आज Infosys, Tata Consumer, Dr. Reddy’s के नतीजे आने वाले हैं. इसके साथ ही Bajaj Housing, SRF, Persistent Systems, Oracle Financial, Coforge और Syngene International जैसे अन्य प्रमुख कंपनियों के भी परिणाम जारी होंगे।

US-जापान डील के चलते ग्लोबल संकेत आज बेहतर हैं । लेकिन हमारा इस डील से कोई लेना-देना नहीं है। हम सिर्फ और सिर्फ नतीजों पर रिएक्ट कर रहे हैं। FIIs की अब भी कैश मार्केट और F&O में बिकवाली है। FIIs ने कल फिर इंडेक्स में शॉर्ट पोजीशन जोड़ी हैं। बाजार में इस समय जरूरत है एक और धमाकेदार नतीजे की है। HDFC बैंक, ICICI बैंक जैसा एक और बड़ा पॉजिटिव चाहिए।

बाजार: क्या हो रणनीति?

। इसका सबसे बड़ा उदाहरण रहा हैवेल्स। अगर अर्निंग और कमेंट्री दोनों खराब हैं तो शॉर्ट करिये। जरूरी नहीं है कि आप इंडेक्स की हर स्विंग पकड़ें। बाजार इस समय दोनों तरफ फंसाने के मूड में है। सबसे ज्यादा घाटा ऐसे बाजार में ही तो होता है। मुश्किल बाजार में पैसा बचाएं, ताकि ट्रेंडिंग मार्केट में काम आए।

निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 25,000-25,050 (कल का निचला स्तर) पर है । बड़ा सपोर्ट 24,850-24,950 (50 DEMA)पर है । पहला रजिस्टेंस 25,150-25,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,250-25,350 पर है। छोटे SL के साथ दोनों तरफ ट्रेड के लिए तैयार रहें । इस बाजार में पहले से सोची हुई ट्रेड नहीं चलेगी।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक अब भी सबसे मजबूत इंडेक्स है। किसी भी गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के लिए करें और SL 56,500 पर लगाए। रजिस्टेंस जोन 57,100-57,300 पर है। 57,300 के ऊपर all time high भी टेस्ट हो सकता है। अभी निफ्टी बैंक में कोई शॉर्ट ट्रेड नहीं है ।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl