निफ्टी की एक्सपायरी के दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव

निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार का एफएंडओ हीटमैप बेयरिश नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज ग्लेनमार्क फार्मा, प्रेस्टीज एस्टेट्स, पेटीएम, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, पीएफसी के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं कॉनकॉर, एनएमडीसी, मैक्स फाइनेंशियल, मैक्रोटेक डेवलपर्स, इंडसइंड बैंक में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि भारत डायनैमिक्स, सोलर इंडस्ट्रीज, पीआई इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और बीएसई में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि आरबीएल बैंक, ग्रैन्यूल्स इंडिया, सीईएससी, एमसीएक्स और फेडरल बैंक में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने मैक्रोटेक डेवलपर्स, जियो फाइनेंशियल, टाटा मोटर्स, टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Macrotech Developers

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Macrotech Developers के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1400 के स्ट्राइक वाली कॉल 56 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 75 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 44 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

AshishBahety.com के आशीष बहेती ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Jio Financial के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 345 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 325 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 333 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का चार्ट का चमत्कार शेयरः Tata Motors

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Tata Motors पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 694 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 684 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 710/715 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

Chola Securities के धर्मेश कांत का मिडकैप फंडा स्टॉकः Tata Technology

Chola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Tata Technology के स्टॉक में 709 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

Source: MoneyControl