नए हफ्ते के लिए ये 2 शेयर SBI Securities के सुदीप शाह की टॉप चॉइस, 3 और शेयरों पर भी बुलिश

घरेलू या वैश्विक मोर्चे पर कोई स्पष्ट सकारात्मक संकेत न मिलने के कारण निफ्टी50 निकट भविष्य में और अधिक कंसोलिडेशन या गिरावट की ओर जा सकता है। यह बात SBI Securities में वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल व डेरिवेटिव रिसर्च डेस्क के हेड सुदीप शाह ने कही है। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बीते सप्ताह इंडेक्स ने महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन से उबरने की कोशिश की लेकिन यह एक कमजोर कोशिश थी। बैंक निफ्टी ने ब्रॉडर फ्रंटलाइन इंडेक्सेज के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है और सप्ताह के अंत में मामूली ही सही लेकिन पॉजिटिव नोट के साथ बंद हुआ। शाह ने और क्या एक्सपर्ट एडवाइस दी और नए शुरू हो रहे सप्ताह में उनके टॉप स्टॉक आइडिया क्या हैं, आइए जानते हैं…

क्या आपको लगता है कि आने वाले हफ्ते में निफ्टी में करेक्शन जारी रहेगा और यह जून के निचले स्तरों को फिर से टेस्ट करेगा?

बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स में लगातार चौथे हफ्ते गिरावट रही। इस लगातार कमजोरी के लिए कई कारण जिम्मेदार माने जा सकते हैं- जैसे कि मजबूत सकारात्मक संकेतों की कमी, प्रमुख कंपनियों की पहली तिमाही की उम्मीद से कम अर्निंग्स, ग्लोबल ट्रेड डील के मोर्चे पर अनिश्चितता, इन सभी ने निवेशकों के सेंटिमेंट को कमजोर कर दिया है।

बीते सप्ताह इंडेक्स ने महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन से उबरने की एक कमजोर कोशिश की। रिकवरी में विश्वास की कमी थी और यह जल्द ही थम गई। गिरावट न केवल धीमी पड़ते बुलिश मोमेंटम को दर्शाती है, बल्कि मार्केट पार्टिसिपेंट्स में बढ़ती घबराहट का भी संकेत देती है। घरेलू या वैश्विक मोर्चे पर कोई स्पष्ट सकारात्मक संकेत न मिलने के कारण, बाजार निकट भविष्य में और अधिक कंसोलिडेशन या गिरावट की ओर जा सकता है।

निफ्टी के लिए महत्वपूर्ण स्तरों की बात करें तो, 24,600-24,550 का 100-डे EMA जोन निफ्टी50 इंडेक्स के लिए इमीडिएट सपोर्ट का काम करेगा। 24,550 के स्तर से नीचे कोई भी स्थायी बदलाव 24,200 के स्तर तक और करेक्शन की ओर ले जाएगा। हालांकि ऊपर की ओर 25,100-25,150 का 20-डे ईएमए जोन, इंडेक्स के लिए महत्वपूर्ण बाधा होगा।

क्या आपको लगता है कि अगले हफ्ते बेयर्स बैंक निफ्टी को उसके 50-डे EMA से नीचे खींच लेंगे?

बैंक निफ्टी ने ब्रॉडर फ्रंटलाइन इंडेक्सेज के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है और सप्ताह के अंत में मामूली ही सही लेकिन पॉजिटिव नोट के साथ बंद हुआ। पूरे हफ्ते इसने निचले स्तरों से उबरने की कोशिश की, जिसे दिग्गज बैंकिंग शेयरों में सिलेक्टिव बाइंग का सपोर्ट मिला। इंट्राडे के दौरान ब्रेकआउट की कोशिशों के बावजूद, इंडेक्स को रेजिस्टेंस जोन्स के पास बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा और आखिरकार यह उच्च स्तरों से पीछे हट गया। सप्ताह के अंत तक बैंक निफ्टी 0.44 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज करते हुए 56,500 के स्तर के पास बंद हुआ।

तकनीकी दृष्टिकोण से, ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बना है, जो आमतौर पर बाजार में अनिर्णय और ऊपर की ओर बढ़ने के बाद संभावित उलटफेर का संकेत देता है। यह पैटर्न निकट भविष्य में सावधानी बरतने का संकेत देता है। इंडेक्स को फिर से तेजी हासिल करने के लिए एक मजबूत ब्रेकआउट की जरूरत है।

57,300-57,400 का जोन बैंक निफ्टी के लिए एक महत्वपूर्ण बाधा बना रह सकता है। वहीं नीचे की ओर 56,200-56,100 का जोन एक महत्वपूर्ण सपोर्ट के तौर पर काम करेगा। 56,100 के स्तर से नीचे कोई भी स्थायी चाल और अधिक बिकवाली दबाव का कारण बनेगी और शॉर्ट टर्म में इंडेक्स को 55,500 के स्तर तक ले जा सकती है।

टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹2.22 लाख करोड़ घटा, किसने झेला सबसे ज्यादा नुकसान

आने वाले सप्ताह में आप कौन से दो शेयर खरीदने की सोच रहे हैं?

Shyam Metalics and Energy: वीकली चार्ट पर, इस शेयर ने कप और हैंडल पैटर्न ब्रेकआउट की पुष्टि की है, जिसके साथ मजबूत वॉल्यूम भी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि ब्रेकआउट कैंडल एक बड़ी बुलिश कैंडिल है, जो मार्केट पार्टिसिपेंट्स के बीच अच्छे बाइंग इंट्रेस्ट और दृढ़ विश्वास को दर्शाती है। यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई पर है। सभी मूविंग एवरेज और मोमेंटम-बेस्ड इंडीकेटर इस शेयर में अच्छी तेजी का संकेत दे रहे हैं। इससे लगता है कि यह शेयर आने वाले सत्रों में अपनी बढ़त जारी रखने के लिए अच्छी स्थिति में है। इसलिए हम इस शेयर को 940 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 975-965 रुपये के स्तर पर खरीदने की सलाह देते हैं। ऊपर की ओर यह शॉर्ट टर्म में 1,040 रुपये के स्तर को भी छू सकता है।

Cipla: इस शेयर ने डेली चार्ट पर नीचे की ओर झुकी हुई ट्रेंडलाइन के ऊपर एक ब्रेकआउट दर्ज किया है, जो ट्रेंड में रिवर्सल हो सकने का संकेत देता है। इस ब्रेकआउट को अच्छी वॉल्यूम गतिविधि ने और वैलिडेट किया है। है। शेयर अपने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज, दोनों को पार करने में भी कामयाब रहा है। डेली आरएसआई भी अपनी गिरती हुई ट्रेंडलाइन से ऊपर निकल गया है, जिससे यह बात और कनफर्म होती है ​कि तेजी आ रही है। शेयर लगातार ऊपर की ओर बढ़ने के लिए तैयार है। हम इस शेयर को 1,480 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 1,540-1,530 रुपये के स्तर पर जमा करने की सलाह देते हैं। ऊपर की ओर, यह शॉर्ट टर्म में 1,620 रुपये के स्तर को छू सकता है।

क्या Torrent Pharma में अगले हफ्ते भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है?

हां, टॉरेंट फार्मा में अगले हफ्ते भी तेजी की उम्मीद है। वीकली चार्ट पर, शेयर ने स्टेज-2 कप पैटर्न ब्रेकआउट कनफर्म किया है, जिसे मजबूत वॉल्यूम का सपोर्ट है। शेयर रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा हे। आगे की बढ़त को रोकने के लिए कोई ओवरहेड सप्लाई नहीं है। सभी प्रमुख मूविंग एवरेज ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं, और मोमेंटम इंडीकेटर तेजी के पक्ष में हैं। डेली RSI सुपर बुलिश ज़ोन में है, जो मजबूत और लगातार खरीदारी की ताकत का संकेत देता है। शेयर आने वाले सत्रों में बढ़त में बना रह सकता है।

क्या आप शारदा क्रॉपकेम और विमता लैब्स पर बुलिश हैं?

हां। पिछले हफ्ते दोनों शेयरों ने व्यापक बाजार की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया। वॉल्यूम भी मजबूत है। दोनों शेयर अपने प्रमुख मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार कर रहे हैं, और सभी प्रमुख संकेतक और मोमेंटम ऑसिलेटर तेजी के पक्ष में हैं। सब फैक्टर्स के बेसिस पर संकेत यही है कि ये शेयर निकट भविष्य में तेजी को बरकरार रखने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl