नए हफ्ते के लिए ये 2 शेयर SBI Securities के सुदीप शाह की टॉप चॉइस, 2 और शेयरों पर बुलिश; एक टेलिकॉम स्टॉक से बचने की दी सलाह

बैंक निफ्टी पिछले सप्ताह केवल 756 अंकों के सीमित दायरे में रहा। यह किस दिशा में बढ़ेगा, इस पर अनिर्णय की स्थिति है। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स के मामले में कुल मिलाकर संकेत मिल रहे हैं कि गिरावट और बढ़ सकती है। ऐसा मानना है SBI Securities में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल व डेरिवेटिव रिसर्च डेस्क के हेड सुदीप शाह का। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में ऐसे 4 शेयरों का जिक्र किया, जिन पर वे आशावादी हैं। वहीं भारती एयरटेल से दूर रहने की सलाह दी है। शाह ने और क्या एक्सपर्ट एडवाइस दी और नए शुरू हो रहे सप्ताह में उनके टॉप स्टॉक आइडिया क्या हैं, आइए जानते हैं…

क्या आपने डेली चार्ट पर बैंक निफ्टी को एक डबल बॉटम पैटर्न, एक बुलिश रिवर्सल सेटअप, बनाते हुए देखा है? क्या यह एक संभावित ​रीबाउंड का संकेत देता है?

बैंक निफ्टी अभी अपने पिछले स्विंग लो के पास कारोबार कर रहा है, जिससे डबल बॉटम बनने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि, इस पैटर्न की पुष्टि के लिए और ज्यादा प्राइस एक्शन और नेकलाइन के ऊपर एक कनफर्म्ड ब्रेकआउट जरूरी होगा। दिलचस्प बात यह है कि बैंक निफ्टी एक अपवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन सपोर्ट के पास भी मंडरा रहा है। यह इस जोन को अतिरिक्त तकनीकी मजबूती प्रदान करता है। हालांकि, पुष्टि अभी बाकी है। इसलिए ट्रेडर्स को तब तक सतर्क रहना चाहिए, जब तक कि उलटफेर का कोई कोई स्पष्ट संकेत न मिल जाए।

बैंक निफ्टी पिछले सप्ताह केवल 756 अंकों के सीमित दायरे में रहा। यह किस दिशा में बढ़ेगा, इस पर अनिर्णय की स्थिति है। वीकली चार्ट पर एक लंबी अपर शैडो के साथ एक छोटी बॉडी वाली बेयरिश कैंडल बनी है। यह उच्च स्तरों पर बिकवाली के दबाव का संकेत है। अभी बैंक निफ्टी अपने 20-डे ईएमए के आसपास झूल रहा है। मोमेंटम इंडीकेटर्स भी मजबूत संकेत नहीं दे रहे हैं, डेली RSI यानि रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स साइडवेज जोन में अटका हुआ है, जो विश्वास की कमी को दर्शाता है।

आगे 56,200-56,300 एक महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन बना हुआ है, जबकि 57,100-57,200 एरिया एक प्रमुख रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करेगा। इस रेंज से आगे एक निर्णायक ब्रेकआउट एक मजबूत डायरेक्शनल मूव का रास्ता देगा, जो हो सकता है कि एक बुलिश रिवर्सल की पुष्टि करे।

क्या अगले सप्ताह शुरुआती कमजोरी के बाद निफ्टी 50 में उछाल की अच्छी संभावना दिखाई देती है?

बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स बीते सप्ताह के पहले 4 कारोबारी सत्रों में 200 अंकों के एक तंग दायरे में फंसा रहा। यह मार्केट पार्टिसिपेंट्स के बीच अनिर्णय को दर्शाता है। लेकिन शुक्रवार को इंडेक्स एक तेज गैप डाउन के साथ खुला, अपने कंसोलिडेशन जोन से नीचे फिसल गया, और नए सिरे से बिकवाली का दबाव आ गया। यह इस बात का संकेत है कि सेंटिमेंट बेयर्स के पक्ष में झुकने लगा है।

इससे भी ज्यादा चिंता वाली बात यह है कि निफ्टी अब अपने महत्वपूर्ण 20-डे EMA से नीचे फिसल गया है और नीचे की ओर जा रहा है। यह उभरती कमजोरी का एक क्लासिक संकेत है। मोमेंटम इंडीकेटर्स भी कोई सुखद तस्वीर पेश नहीं कर रहे हैं। डेली आरएसआई ने एक बेयरिश क्रॉसओवर दिया है और नीचे की ओर बढ़ रहा है। कुल मिलाकर संकेत मिल रहे हैं कि गिरावट और बढ़ सकती है।

टेक्निकली इमीडिएट सपोर्ट अब 24,900-24,850 जोन में है। 24,850 से नीचे का ब्रेक इंडेक्स को 24,550 पर अगले अहम सपोर्ट की ओर धकेल सकता है। दूसरी ओर शॉर्ट टर्म में तेजी के लिए निफ्टी 50 का 25,300-25,350 जोन से ऊपर जाना जरूरी है। फिलहाल सतर्क और शेयर-स्पेसिफिक अप्रोच ही सबसे अच्छी रणनीति हो सकती है।

दिग्गज फंड मैनेजर समीर अरोड़ा ने जून में कौन से नए शेयर खरीदे, किनमें बढ़ाया निवेश; किसे बेचा?

आने वाले सप्ताह के लिए आपके दो टॉप बाइंग आइडियाज क्या हैं?

EID Parry: इस शेयर ने डेली चार्ट पर अपने कंसोलिडेशन फेज से एक निर्णायक ब्रेकआउट दिया है, जो तेजी के एक नए दौर का संकेत देता है। इसके साथ ही वॉल्यूम में भी उछाल है, जो इस कदम को और मजबूत बनाता है। यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है, सभी मूविंग एवरेज और मोमेंटम-बेस्ड सेटअप अच्छी तेजी का संकेत दे रहे हैं। इसलिए, हम इस शेयर को 1,155-1,145 रुपये के दायरे में 1,100 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदने की सलाह देते हैं। ऊपर की ओर, यह शॉर्ट टर्म में 1,260 का लेवल टेस्ट कर सकता है।

Prestige Estates Projects: इस शेयर ने 24 जून को 1,761 रुपये का स्विंग हाई दर्ज किया, जिसके बाद एक थ्रोबैक फेज आया, जिसमें धीमी मात्रा में कारोबार हुआ। यह ट्रेंड रिवर्सल के बजाय हेल्दी मुनाफावसूली का संकेत है। गिरावट के बाद, शेयर ने फिर से बढ़ना शुरू कर दिया है और इसे वॉल्यूम में अच्छी बढ़ोतरी का भी साथ मिला। मोमेंटम इंडीकेटर्स अब तेजी से सकारात्मक हो रहे हैं। डेली आरएसआई बुलिश जोन में है, जबकि अन्य ऑसिलेटर भी चल रहे अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहे हैं। शेयर शॉर्ट टर्म में एक नए उच्च स्तर के लिए तैयार हो सकता है। इसलिए, हम 1,630 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 1,700-1,690 रुपये के स्तर पर शेयर को जमा करने की सलाह देते हैं। ऊपर की ओर यह शॉर्ट टर्म में 1,820 रुपये के स्तर को टेस्ट कर सकता है।

क्या आपको लगता है कि RBL Bank वीकली चार्ट पर राउंडिंग बॉटम ब्रेकआउट के कगार पर है, या यह वर्तमान में ओवरसोल्ड दिख रहा है?

हां, वीकली चार्ट पर RBL Bank राउंडिंग बॉटम ब्रेकआउट के कगार पर लग रहा है। प्राइस स्ट्रक्चर बढ़ती मजबूती का संकेत देता है, और नेकलाइन के ऊपर एक ब्रेकआउट लॉन्ग टर्म ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि कर सकता है। हालांकि, पिछले 24 हफ्तों में शेयर में 81% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। यह एक तेज और एक्सटेंडेड मूव का संकेत है। नतीजतन, वीकली आरएसआई वर्तमान में 80 के आसपास मंडरा रहा है, जो अत्यधिक ओवरबॉट जोन में आता है। वैसे तो व्यापक संरचना सकारात्मक बनी हुई है, लेकिन हाई आरएसआई बताता है कि शेयर के एक निश्चित ब्रेकआउट की कोशिश करने से पहले निकट भविष्य में ठहराव या कंसोलिडेशन की संभावना है।

क्या यह Bharti Airtel को खरीदने के लिए एक अच्छा स्तर है, जो मई के स्विंग हाई पर पहुंच गया है?

इस शेयर ने 2 जुलाई को 2,045 रुपये का उच्च स्तर छुआ और उसके बाद से इसमें मुनाफावसूली देखी जाने लगी। पिछले दो कारोबारी सत्रों से, इस शेयर में अधिक वॉल्यूम के साथ-साथ गिरावट भी देखी गई है। साथ ही, यह 20-उे ईएमए स्तर से नीचे फिसल गया है, जो मंदी का संकेत है। इसलिए, हम फिलहाल भारती एयरटेल से दूर रहने की सलाह देते हैं।

SBFC Finance और Ramco Cements, दोनों के बारे में आपकी क्या राय है?

हम SBFC Finance और Ramco Cements, दोनों को लेकर बुलिश रुख बरकरार रखे हुए हैं। दोनों शेयरों ने मजबूत वॉल्यूम के साथ निर्णायक ब्रेकआउट दिए हैं। यह रुझान की मजबूती का एक मजबूत टेक्निकल कनफर्मेशन है। दोनों ही शेयरों के मामले में प्राइस एक्शन को बढ़ते मूविंग एवरेज का अच्छा सपोर्ट हासिल है। मोमेंटम बेस्ड इंडीकेटर मजबूती से बुलिश जोन में हैं। यह संकेत है कि अंडरलाइंग ट्रेंड अच्छा है और बरकरार है। जब तक ब्रेकआउट लेवल सुरक्षित हैं, दोनों स्टॉक निकट भविष्य में अपनी तेजी की चाल को बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl