नए निवेशकों के लिए डिफेंस शेयर हुए मंहगे, अच्छे मॉनसून से रूरल सेक्टर में अच्छी ग्रोथ संभव- दीपन मेहता

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए ELIXIR EQUITIES के डायरेक्टर दीपन मेहता का कहना है कि कैपिटल मार्केट शेयरों में काफी वौलेटिलिटी रहती है जिसके चलते इनके वॉल्यूम में उतार-चढ़ाव बना रहता है। अगर कैपिटल मार्केट शेयरों में और करेक्शन आता है तो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए बेहतर मौका होगा। कैपिटल मार्केट ग्रुप में ब्रोकिंग और एएमसी कंपनियों पर हमारा नजरिया काफी पॉजिटिव है। आनंद राठी, नुवामा और 360 वन ये तीनों ही कंपनियां इस सेगमेंट में हमें पसंद है। इन तीनों कंपनियां में रेवेन्यू फ्लो काफी अच्छा आ रहा है। जिसकी वजह से आने वाले 3-4 सालों में ये कंपनियां वैल्यू क्रिएटर्स बन सकती है।

अच्छे मॉनसून से रूरल सेक्टर में अच्छी ग्रोथ संभव

मॉनसून के प्रोग्रेस और सरकारी स्कीम के चलते रूरल डिमांड को बूस्ट मिल सकता है, जिसके चलते रुरल कंपनियों को फायदा होगा। लेकिन मेरा मानना है कि अगर आपको मॉनसून रूरल फोकस स्कीम थीम में इन्वेस्टमेंट करना है तो फर्टिलाइजर सेक्टर में निवेश करना चाहिए । कोरोमंडलम, Paradeep Phosphates जैसे शेयरों में निवेश किया जा सकता है, क्योंकि बीते 3-4 क्वांटर के नतीजे काफी अच्छे रहे है और आगे चलकर इनके नंबर और भी बेहतर आने की उम्मीद है।

वहीं पेस्टिसाइड कंपनी में DHANUKA AGRITECH, PI INDUSTRIES में भी काफी अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

नए निवेशकों के लिए डिफेंस शेयर हुए मंहगे

डिफेंस शेयरों पर बात करते हुए दीपन मेहता ने कहा कि इस सेक्टर में निवेश के लिए अभी भी इंतजार करने की सलाह होगी। यह सेक्टर बहुत ही तेजी से आगे चलने वाली गाड़ी है और इसमें इस लेवल पर इतना सारा अप्रिसिएशन के बाद अगर आप एंटर करेंगे तो मुझे नहीं लगता कि लॉन्ग टर्म रिटर्न इतने बेहतर मिलें। जियोपॉलिटिकल इवेट्स और खबरों का फ्लो इस सेक्टर में जब तक कम नहीं हो जाता तब तक इसमें वेट एंड वॉच मोड़ में रहना बेहतर स्ट्रैटेजी होगी। मौजूदा निवेशक इस सेक्टर में निवेशित रहे , लेकिन नए निवेशकों को अभी निवेश करने की सलाह नहीं होगी। क्योंकि नए निवेशकों के लिए सेक्टर काफी महंगा है।

Share Market Next Week: अगले हफ्ते खत्म हो सकता है बाजार का कंसोलिडेशन, इन 2 शेयरों में बना सकते है मुनाफा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl