देश के सबसे बड़ी फिनटेक लिस्टिंक की तैयारी! SEBI ने Groww IPO को दी मंजूरी – रिपोर्ट

स्टॉक ब्रोकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म Groww को सिक्योरिटी मार्केट रेगुलेटर यानी सेबी (SEBI) से IPO के लिए शुरुआती मंजूरी मिल गई है. मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि यह IPO 1 अरब डॉलर तक की रकम जुटा सकता है। बंगलुरु की इस फिनटेक कंपनी की वैल्युएशन 7-8 अरब डॉलर होने की उम्मीद है, जो भारत के स्टार्टअप और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के लिए एक बड़ा कदम है।

Groww ने 26 मई को सेबी के प्री-फाइलिंग प्रक्रिया के तहत गोपनीय रूप से IPO के लिए आवेदन किया था। इसके पहले मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी सेबी के पास आवेदन करने की तैयारी कर रही है. साथ ही प्री-IPO राउंड में निवेशकों से नई पूंजी जुटाने की बातचीत कर रही है।
अब तक IPO पर क्या जानकारी मिली ?

कंपनी अपने 2 रुपये फेस वैल्यू के इक्विटी शेयरों को NSE और BSE के मेनबोर्ड पर लिस्ट करने की योजना बना रही है। हालांकि, IPO की साइज, फ्रेश इश्यू और बिक्री बिक्री के लिए ऑफर (OFS) के डिटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं.

किस वैल्युएशन पर IPO लाने की तैयारी ?
इस रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार, Groww मौजूदा बाजार की स्थिति और अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए 7-8 अरब डॉलर की वैल्युएशन के साथ IPO लाने की योजना बना रही है। इसके आधार पर, 10-15% इक्विटी हिस्सेदारी बिक्री से 700-920 मिलियन डॉलर की राशि जुट सकती है।
Groww में निवेश करने वाले दिग्गज निवेशक ?
2016 में शुरू हुई Groww भारत के प्रमुख वेल्थटेक प्लेटफॉर्म में से एक है. ये कंपनी ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकिंग, डायरेक्ट म्यूचुअल फंड निवेश और अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की सर्विसेज देता है. यह Zerodha और UpStox जैसी कंपनियों से मुकाबला करता है और इसके प्रमुख निवेशकों में Tiger Global, Peak XV Partners और Ribbit Capital शामिल हैं।
यह खबर ऐसे समय में आई है जब 2025 की पहली छमाही में Groww और Zerodha ने मिलकर लगभग 11 लाख एक्टिव यूजर्स खो दिए. बाजार में अस्थिरता और कम रिटेल भागीदारी की वजह से ऐसा देखने को मिला है.

Source: CNBC