देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने लगाई छलांग, PMI इंडेक्स बेहतर, रोजगार में भी बढ़ोतरी

India Manufacturing Growth in June 2025: बीते महीने देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर काफी जोश में दिखा। एक सर्वे के मुताबिक, जून 2025 में नए ऑर्डर, प्रोडक्शन और जॉब क्रिएशन में शानदार उछाल के साथ ये सेक्टर 14 महीनों के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। S&P ग्लोबल की ओर से तैयार किए गए HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) जून महीने में 58.4 तक चढ़ गया, जबकि मई मे यह 57.6 पर था। वहीं, अप्रैल महीने में 58.2 और मार्च 58.1 पर था। बता दें कि 50 से अधिक PMI स्कोर होने पर यह माना जाता है कि सेक्टर में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सामने आए डेटा से पता चलता है कि जून महीने में मैन्युफैक्चरिंग सेक्चर में जोरदार उछाल आया है।

ऑर्डर और प्रोडक्शन से आया उछाल

PMI डेटा के मुताबिक, जून में प्रोडक्शन की स्पीड अप्रैल 2024 के बाद सबसे तेज रही। सामने आए सर्वे से पता चलता है कि बेहतर कामकाज, मजबूत मांग और बिक्री में बढ़ोतरी की वजह से यह तेजी दर्ज की गई है। इस उछाल में इंटरमीडिएट गुड्स मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है, हालांकि कंज्यूमर और कैपिटल गुड्स सेगमेंट में कम गति देखने को मिली। जून महीने में विदेशों से मिलने वाले ऑर्डर में उछाल देखा गया है। यह बढ़ोतरी पिछले दो दशकों में सबसे अधिक थी। कंपनियों ने कच्चे माल की खरीदारी को भी तेज किया, जिससे इनपुट स्टॉक में 14 महीने की सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज हुई।

नौकरियां भी बढ़ीं

बता दें कि बढ़ते ऑर्डर और प्रोडक्शन को संभालने के लिए नौकरी सृजन में भी रिकॉर्ड उछाल आया है। ऐसे में यह मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक अच्छी खबर है। इससे न केवल उत्पादन की गति बढ़ रही है, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। इससे युवाओं को रोजगार के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

वैश्विक चुनौतियों के बीच आई तेजी

गौरतलब है कि पिछले महीने ईरान-इजरायल वार अपने चरम पर था। इजराइल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़े कई हमले किए। ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई की। इन वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पता चलता है कि भारत वैश्विक उथल-पुथल के बीच भी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अपनी गति बनाए रखने में सक्षम है।

Source: Mint