निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों के चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसरों (CEO) की औसत सैलरी कारोबारी साल 2025 में 10.3% घटकर 25.1 करोड़ रुपये रही. Wipro और Tech Mahindra में CEO की सैलरी में भारी कटौती देखने को मिली है. निफ्टी में Eternal और Bharat Electronics Limited के शामिल होने से यह कमी आई. कुल CEO सैलरी 1,254 करोड़ रुपये रहा.
Eternal ने BPCL की जगह ली, जबकि BEL ने Divi’s Laboratories की जगह ली. Divi’s के CEO अभी भी फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले हैं. Eternal के दीपिंदर गोयल और Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने FY25 में कोई सैलरी नहीं ली, जिससे औसत सैलरी और कम हुआ.
कितनी बदली इन CEOs की सैलरी?
- औसत CEO सैलरी FY23 से 4 करोड़ रुपये ज्यादा, लेकिन FY24 से 3 करोड़ रुपये कम है.
- सबसे ज्यादा बढ़ोतरी (L&T) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) में हुई.
- L&T के एस एन सुब्रमण्यन की सैलरी 51.1 करोड़ से बढ़कर 76.3 करोड़ रुपये हुई.
- M&M के अनीश शाह को 23 करोड़ की बढ़ोतरी मिली, उनकी सैलरी 47.3 करोड़ रुपये रही.
- सबसे बड़ी कटौती Wipro (114 करोड़ रुपये) और Tech Mahindra (38 करोड़ रुपये) में हुई.
- Wipro के पूर्व CEO थिएरी डेलापोर्टे ने FY24 में 167 करोड़ रुपये कमाए थे.
- JSW Steel और Maruti Suzuki में CEO सैलरी में क्रमशः 13% और 37% की कमी आई.
सबसे ज्यादा किस CEO की सैलरी?
Bajaj Finance के राजीव जैन और Hero MotoCorp के पवन मुंजाल ने FY25 में 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की. यह लगातार दूसरा साल है जब उनकी सैलरी इस स्तर को पार कर गई.
सरकारी कंपनियोंके CEO कितना कमाते हैं?
- SBI Life: अमित झिंगरन ने 1.91 करोड़ रुपये कमाए.
- NTPC: गुरदीप सिंह की सैलरी 1.74 करोड़ रुपये रही.
- Coal India, BEL, ONGC: CEO की सैलरी लगभग 1 करोड़ रुपये थी.
- SBI: चेयरमैन सी एस सेट्टी की सैलरी 39 लाख से बढ़कर 64 लाख रुपये हुई.
- Power Grid: CMD रविंद्र कुमार त्यागी ने 94 लाख रुपये कमाए.
निफ्टी कंपनियों का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
निफ्टी का कुल नेट मुनाफा 11.1% बढ़कर 8.4 लाख करोड़ रुपये रहा. इस दौरान उनकी आय 8.8% बढ़कर 68.4 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
Source: CNBC