दिल्ली को मिला पीएम मोदी का तोहफा! 11,000 करोड़ के हाईवे से क्या बदल जाएगी NCR की सूरत?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में दो बड़े हाईवे प्रोजेक्ट्स, द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली सेक्शन) और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II), का उद्घाटन किया. इनकी कुल लागत लगभग 11,000 करोड़ रुपये है. उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने एक रोड शो किया, जिसमें सड़कों पर समर्थकों की भीड़ ने “मोदी-मोदी” के नारे लगाए.

समारोह में पीएम मोदी ने कहा, “इस एक्सप्रेसवे का नाम द्वारका है और यह कार्यक्रम रोहिणी में हो रहा है. मैं भी द्वारकाधीश की धरती से आता हूं. आज का माहौल पूरी तरह कृष्णमय है.”
उन्होंने कहा, “अगस्त का महीना आजादी और क्रांति के रंगों में रंगा है. इस आजादी के उत्सव के बीच दिल्ली में विकास की क्रांति हो रही है. द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II ने दिल्ली-NCR और गुरुग्राम को जोड़ा है, जिससे लोगों को सुविधा होगी.”


दिल्ली को मॉडल राजधानी बनाने की बात
पीएम मोदी ने कहा, “15 अगस्त को लाल किले से मैंने भारत की अर्थव्यवस्था और आत्मविश्वास की बात की थी. दुनिया भारत को देखती है तो पहले दिल्ली देखती है. हमें इसे एक मॉडल राजधानी बनाना है, जो विकसित भारत को दर्शाए.” उन्होंने कहा, “ये हाईवे अब लोगों का समय बचाएंगे. पिछले 11 सालों में दिल्ली-NCR में आवागमन बहुत आसान हुआ है.”
UER-II के बारे में पीएम ने कहा, “यह रोड दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को कम करने में मदद कर रही है. लाखों टन कचरे का वैज्ञानिक तरीके से उपयोग इस सड़क को बनाने में हुआ. पास में भलस्वा लैंडफिल है. इस प्रोजेक्ट से स्थानीय लोगों की कई समस्याएं कम होंगी.”


दिल्ली में विकास कार्य
पीएम ने कहा, “रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में दिल्ली बीजेपी सरकार यमुना की सफाई में जुटी है. करीब 16 लाख मीट्रिक टन गाद हटाई गई है. दिल्ली में 650 DEVI इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं, जो जल्द 2,000 से ज्यादा हो जाएंगी. यह ग्रीन दिल्ली-क्लीन दिल्ली पहल को मजबूत करेगा.” उन्होंने कहा, “कई सालों बाद बीजेपी सरकार दिल्ली में लौटी है. मुझे भरोसा है कि यह टीम पुरानी समस्याओं को हल करेगी और प्रगति दिखाएगी.”
केंद्रीय मंत्री का बयान
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “ये हाईवे ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत देंगे. दिल्ली में ट्रैफिक जाम 50% तक कम हो सकता है. पीएम की योजना से लॉजिस्टिक्स लागत, जो अभी 14-16% है, को 2026 तक सिंगल डिजिट में लाने का लक्ष्य है. इससे निर्यात को बहुत फायदा होगा.”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी का सम्मान किया. पीएम ने प्रोजेक्ट्स में शामिल निर्माण श्रमिकों से भी मुलाकात की.
इन प्रोजेक्ट्स के बारे में भी जानिए

  • द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली खंड): 10.1 किमी लंबा, लागत 5,360 करोड़ रुपये. यह शिव मूर्ति चौराहे से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक जाता है और यशोभूमि, DMRC ब्लू और ऑरेंज लाइन, बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका बस डिपो से जोड़ता है.
  • अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II): अलीपुर से दिचाऊं कलां तक, जिसमें बहादुरगढ़ और सोनीपत के लिए नए लिंक शामिल हैं. लागत 5,580 करोड़ रुपये. यह इनर और आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक कम करेगा, मुकरबा चौक, धौला कुआं और NH-9 पर भीड़ घटाएगा और NCR में औद्योगिक और माल ढुलाई को बढ़ाएगा.

यह भी पढ़ें:- 11 लाख करोड़ डॉलर का झटका! चीन का शेयर बाजार बना निवेशकों का जाल

Source: CNBC