दिग्गज ब्रोकरेज SBI समेत इन 5 बैंकिंग स्टॉक पर जता रहे हैं भरोसा, कहा देखने को मिल सकती है 50% की जबरदस्त रैली

नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 लाल निशान पर ट्रेड कर रहे है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने बैंकिंग सेक्टर के कई स्टॉक पर भरोसा जताया है. इनमें कई बड़े-बड़े बैंकों के नाम शामिल है. वहीं इसमें एक छोटे बैंक का स्टॉक भी शामिल है, जिनमें आने वाले समय में जबरदस्त रैली देखने को मिल सकती है.

Axis Bank

ब्रोकरेज फर्म ने Axis Bank के स्टॉक पर अपना भरोसा जताया है. इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने 1,403 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह टारगेट प्राइस स्टॉक के करेंट मार्केट प्राइस से 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना को दर्शाता है. स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइस 1,164 रुपये है.

HDFC Bank

ब्रोकरेज फर्म ने HDFC Bank के स्टॉक पर अपना भरोसा जताया है. इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने 2,269 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह टारगेट प्राइस स्टॉक के करेंट मार्केट प्राइस से 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना को दर्शाता है. स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइस 2,005 रुपये है.

ICICI Bank

ब्रोकरेज फर्म ने आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक पर अपना भरोसा जताया है. इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने 1,423 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह टारगेट प्राइस स्टॉक के करेंट मार्केट प्राइस से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना को दर्शाता है. स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइस 1,423 रुपये है.

SBI

ब्रोकरेज फर्म ने सरकारी बैंक एसबीआई बैंक के स्टॉक पर अपना भरोसा जताया है. इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने 955 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह टारगेट प्राइस स्टॉक के करेंट मार्केट प्राइस से 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना को दर्शाता है. स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइस 808 रुपये है.

Ujjivan Small Finance Bank

ब्रोकरेज फर्म ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के स्टॉक पर अपना भरोसा जताया है. इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने 70 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह टारगेट प्राइस स्टॉक के करेंट मार्केट प्राइस से 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना को दर्शाता है. स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइस 47 रुपये है.

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times