प्रॉफिट और रेवेन्यू में तेजी
इस बार के जून क्वार्टर में आयशर मोटर्स कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल के आधार पर 9% से बढ़कर 1205 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं सालाना आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ 15% से उछल करके 5042 करोड़ रुपए एक लेवल पर आ गया है। जो पॉजिटिव खबर है।
क्वार्टर में जबरदस्त बिकी बाइक्स
जून क्वार्टर में ही आयशर मोटर्स कंपनी की रॉयल एनफील्ड की टू व्हीलर सेल्स 14.7% की सालाना ग्रोथ के साथ 2,61,326 यूनिट पर पहुंच गई है। जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 2,27,736 यूनिट पर थी।
ब्रोकरेज में बढ़ाया टारगेट
एवेंडस ब्रोकरेज फर्म ने आयशर मोटर्स कंपनी के शेयर पर जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद अपने टारगेट प्राइस को 5800 से बढ़ा करके 5850 रुपए कर दिया है ब्रोकरेज के द्वारा शेयर पर अभी भी Add की रेटिंग को बरकरार रखने का फैसला लिया गया है।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि रॉयल एनफील्ड लगातार एब्सलूट Ebitda ग्रोथ को मार्जिन परसेंटेज पर अधिक तवज्जो दे रहा है। यह एक मैनेजमेंट की रणनीति है जो आगे भी जारी रहेगी इस रणनीति का फायदा यह है कि मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ मिलता रहेगा। ब्रोकरेज का कहना है कि Ebitda मार्जिन में एक्सपेंशन आगे मॉडरेट रह सकता है।
ब्रोकरेज एवेंडस ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि आयशर मोटर्स के एग्रेसिव मार्केटिंग की वजह से फाइनेंशियल ईयर 2025 से 2027 के दौरान डोमेस्टिक व्हीकल की वैल्यूम 11% के CAGR से बढ़ सकती है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times