दनादन ऑर्डर पा रही है ये स्मॉलकैप रेलवे कंपनी; अब हाथ लगा ₹44 करोड़ का प्रोजेक्ट, शेयर 3% चढ़ा, महीने भर में 40% रिटर्न

नई दिल्ली: बुधवार के दिन भी भारतीय शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इस बीच स्मॉल कैप रेलवे कंपनी टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में तेजी का मोमेंटम देखा जा रहा है। इस मोमेंटम के चलते शेयर ने 3% की तेजी के साथ 184 रुपए के लेवल को टच कर लिया है। बीते मंगलवार को शेयर 176 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। आज के तेजी के मोमेंटम के पीछे का सबसे बड़ा कारण कंपनी को मिले मुंबई रेल विकास कॉरपोरेशन की तरफ से 44 करोड़ रुपए के आर्डर को माना जा रहा है। टेक्समैको रेल कंपनी को लगातार ऑर्डर पर आर्डर प्राप्त हो रहे हैं। जिस वजह से इस छोटी सी कंपनी का ऑर्डर बुक 7,115 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जिसका पॉजिटिव असर शेयर में तेजी के तौर पर देखा जा रहा है।

1 महीने में 40% रिटर्न

आंकड़ों में बात करें तो पिछले 1 महीने में Texmaco Rail & Engineering Ltd के शेयर का भाव 40% बढ़ चुका है। वहीं पिछले तीन महीने में 37% और 1 सप्ताह में 5% की पॉजिटिव रिटर्न देखने को मिली है। बढ़िया तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप 6980 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 296 रुपए है।

44 करोड़ रुपए वाले ऑर्डर की डिटेल्स

महाराष्ट्र रेलवे विकास कॉरपोरेशन की तरफ से मिले इस 44 करोड़ रुपए के ऑर्डर के तहत टेक्समैको रेल कंपनी को 1X25 किलोवाट 110/25 किलोवाट ट्रैक्शन सबस्टेशन को बनाना है। जिसमें 40/56 MVA एसी ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर भी शामिल किया जाना है। कंपनी को
सेंट्रल रेलवे की तीसरी और चौथी रेल लाइनों के लिए दो सेक्शनिंग पोस्ट तैयार किया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट को अगले 18 महीने के अंदर खत्म करना है।

11 दिन पहले ही मिला था बड़ा प्रोजेक्ट

मई महीने के आखिरी कारोबारी हफ्ते में टेक्समैको रेल कंपनी को भारत के रेल मिनिस्ट्री की तरफ से 140.55 करोड़ रुपये का ऑर्डर हाथ लगा था। यह ऑर्डर मल्टी पर्पज वैगन के लिए दिया गया था।

टेक्समैको रेल शेयर को खरीदना चाहिए?

टेक्निकली देखा जाए तो टेक्समैको रेल शेयर का रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स 68.8 पर है। जो यह संकेत दे रहा है कि शेयर ओवरबॉट जोन में जाने के एकदम करीब पर पहुंच गया है। ओवरबॉट जोन में जाने के बाद शेयर में प्रॉफिट बुकिंग की संभावना बढ़ जाती है जो फिलहाल नहीं दिखाई दे रही है। इसके अलावा शेयर का एमएसीडी इस समय 7.8 पर है जो अपने सेंट्रल लाइन और सिंगल लाइन के ऊपर है। जोकि एक तेजी का संकेत है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times