सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Finberg Management की मधु बंसल, Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री और Kotak Securities के अमोल अठावले के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर मधु बंसल के सुझाये स्टॉक्स ने 5% का रिटर्न दिया। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 5.6% का रिटर्न दिया। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 5.4% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Finberg Management की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Godrej Agrovet
मधु बंसल ने इसमें 866 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 930 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 840 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Nava Ltd
अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 637 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 614 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 705 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Kotak Securities के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY KPR Mill
अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 1232 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1225 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Finberg Management की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Strides Pharma
मधु बंसल ने इसमें 931 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 905 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY FACT
अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 974 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 960 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1040 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Kotak Securities के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Home First Finance
अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 1405 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1395 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1475 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Kotak Securities के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Ashok Leyland
अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 125 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 122 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 135 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।
Source: MoneyControl