तिमाही नतीजों के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस 9% डाउन, ब्रोकरेज ने कहा, मौका है खरीदो, 30% की तेज़ी संभव

शेयर मार्केट में कॉरपोरेट अर्निंग सीज़न में जिन कंपनियों के नतीजे उम्मीदों के अनुसार नहीं आ रहे हैं, उनके शेयर प्राइस नीचे गिर रहे हैं. भारत की टॉप 5 प्रायवेट बैंक में शामिल कोटक महिंद्रा बैंक के तिमाही नतीजों के बाद सोमवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस 7% तक गिर गए. Kotak Mahindra Bank Ltd Fully Paid Ord. Shrs के शेयर प्राइस सोमवार को 7.34% की गिरावट के बाद 1968.70 रुपए के लेवल पर बंद हुए. बैंक का मार्केट कैप गिरकर 3.91 लाख करोड़ रुपए के लेवल पर आ गया.इस गिरावट के बाद ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर प्राइस अब बाइंग ज़ोन में आ गए हैं और यह करेक्शन इस स्टॉक को खरीदने का मौका है. ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक पर मौजूदा स्तर से 30% की तेज़ी के टारगेट दिये हैं.

Kotak Mahindra Bank के शेयर प्राइस निराशाजनक तिमाही नतीजों के बाद गिरकर अब एक साल पहले के लेवल पर आ चुके हैं. सितंबर 2024 में कोटल महिंद्रा बैंक 1970 रुपए के आसपास के लेवल पर ट्रेड कर रहा था और फरवरी 2025 में इसमें एक अपसाइड मोमेंटम शुरू हुआ जो इसे 20% से अधिक की बढ़त के साथ 2300 रुपए के प्राइस के ऊपर ले गया. अब वहीं लेवल है जहां से स्टॉक एक बार फिर बड़ी तेज़ी दिखा सकता है.
ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी का मानना है कि कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर एक बार फिर 2300 रुपए के लेवल देख सकते हैं. मैक्वेरी ने कोटक महिंद्रा पर अपनी ‘न्यूट्रल’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 2,300 रुपए रखा है. ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक की क्रेडिट कॉस्ट तीसरे सबसे बड़े निजी बैंक के बराबर और शीर्ष दो निजी बैंकों की तुलना में दोगुनी है.

पिछले एक महीने में कोटक के शेयरों में 9% की गिरावट आई है, जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स में इस दौरान 2.1% की गिरावट आई है. एसबीआई सिक्योरिटीज का अनुमान है कि अगले 12 महीनों में इस स्टॉक का फेयर प्राइस 2,000-2050 रहेगा और गिरावट पर खरीदारी का सुझाव दिया.
एसबीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि क्रेडिट और डिपॉज़िट ग्रोथ स्थिर बनी हुई है और 811 प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध हटने और नए उत्पादों की पेशकश के साथ तीसरी तिमाही से प्रदर्शन में सुधार होने की संभावना है, बशर्ते दरों में और कटौती न हो. फरवरी में आरबीआई ने कोटक 811 प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिजिटल रूप से नए बैंक खाते खोलने पर प्रतिबंध हटा दिया था, जो अप्रैल 2024 में प्रतिबंध लगाए जाने के बाद लागू हुआ.

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसे ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है, जिसका टारगेट प्राइस 2150 रुपए है. ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के एनालिस्ट ने कहा, “वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कोटक के नतीजे कमजोर रहे, जिसकी वजह एसेट क्वालिटी में गिरावट और एनआईएम में तेज गिरावट रही. स्लिपेज और क्रेडिट कॉस्ट क्रमशः 1.7% और 1.2% बढ़ी.

Source: Economic Times